"सूर्य को अर्घ्य देकर किया नूतन वर्ष अभिनंदन" | Sury ko ardhy dekar kiya nutan varsh abhinandan

"सूर्य को अर्घ्य देकर किया नूतन वर्ष अभिनंदन"

"सूर्य को अर्घ्य देकर किया नूतन वर्ष अभिनंदन"

बुरहानपुर (नवीन आड़े) - चैत्र शुक्ल प्रतिपदा,विक्रम संवत् २०७९  का अभिनंदन ,संस्कार भारती द्वारा राजघाट पर विहान की प्रथम किरण को अर्घ्य देकर अभिनंदन किया गया।सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर मुख्यातिथि श्री मनोज जी तरवाला, ब्रह्मपुर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री मनोज जी लधवे, श्री द्रवीन जी मोरे पुष्पमाला पहनाकर व दीप प्रज्वलन किया।अध्यक्ष श्री विनोद जंजालकर ने कार्यक्रम की भूमिका एवं रूपरेखा पर प्रकाश डाला।तत्पश्चात श्री भरत रावल ने संस्कार भारती का ध्येय गीत प्रस्तुत किया।पंडित मनोज कानूनगो द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार से कार्यक्रम का विधिवत श्रीगणेश हुआ।शहनाई वादन श्री गजानन वारुडे ने किया, तबले पर श्री ऋषि मुलतकर एवम् हरमोनियम पर अश्विन मुलतकर ने साथ देकर राग बैरागी व कजरी से वातावरण में आनंद की धारा बिखेर दी।मैया ताप्ती की आरती से कार्यक्रम का समापन हुआ।संचालन संदीप शर्मा ने तथा आभार श्याम ठाकुर ने माना। श्रीमती नीलिमा महाजन द्वारा सुंदर रंगोली बनाई गई घाट पर बड़ी संख्या में जन समुदाय उपस्थित था।


*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post