हिन्दू उत्सव समिति ने हिन्दू नववर्ष धूमधाम से मनाया | Hindu utsav samitine hindu navvarsh dhoom dham se manaya

हिन्दू उत्सव समिति ने हिन्दू नववर्ष धूमधाम से मनाया

हिन्दू उत्सव समिति ने हिन्दू नववर्ष धूमधाम से मनाया

राजगढ़ (कैलाश पटेल) - आज गुड़ी पढ़वा हिन्दू नववर्ष व नवरात्रि प्रारंभ अवसर पर हिन्दू उत्सव समिति ने नगर की मैन भगवा चौपाटी पर उत्सव धूमधाम से मनाया।

मीडिया प्रभारी बबलू बारोढ़ व मंन्त्री गौरव सराफ ने बताया कि हिन्दू नववर्ष पर हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष निलेश सोनी ने भगवा चौपाटी पर भगवा ध्वज लगाया सभी को तिलक लगाकर बधाइयां दी।।समिति के द्वारा आतिशबाजी भी की गई।

नीम रस का वितरण किया गया।सभी ने एक दूसरे को नववर्ष की बधाई दी।जयघोष किए।

इस अवसर पर समिति संयोजक दिलीप फरबदा,रोहित जैन,महामंत्री संजयसिंह रघुवंशी,उपाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह पंवार,उपाध्यक्ष निलेश शर्मा(लाला),कोषाध्यक्ष सुरेश कांग्रेसा,संगठन मंत्री हेमन्त वागरेचा,योग प्रभारी कमलेश सोनी,परामर्श समिति गोपाल माहेश्वरी,सुनील बाफना,सुरेन्द्र सोनी,प्रफुल रावल,राजा मकवाना,सहित मुकेश यादव,प्रितेश राठौड़,वरुण कुमावत,अमित जैन,निक्कू वागरेचा,मनोज जैन,लोकेश परमार,महेश राठौड़,महेश मकवाना,महेश पटेल,मोनू सोनी,पीयूष राजावत,अनिल सोलंकी,चंदू शर्मा,वीरेंद्र शर्मा,बंटी व्यास,अंतु जैन,मितांशु सोनी आदि उपस्थित रहे।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post