भारतीय टीचर्स एसोसिएशन द्वारा शिक्षक भर्ती परीक्षा को निरस्त कर विश्वसनीयता के साथ नए सिरे से परीक्षा आयोजित करने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
धार - भारत के निजी विद्यालयीन शिक्षक संगठन भारतीय टीचर्स एसोसिएशन (BTA) द्वारा PEB द्वारा प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा में की गयी गड़बड़ी के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर परीक्षा को निरस्त कर नए सिरे से पूर्ण विश्वसनीयता के साथ एक ही दिन परीक्षा को संपन्न कराने तथा दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। संगठन के हजारों शिक्षक कई वर्षो से परीक्षा की तैयारी कर रहे थे किन्तु परीक्षा में सिलेबस से बाहर प्रश्न आना, प्रश्नों में गलतियां तथा पेपर लीक होना जैसी भारी गड़बड़ियां हुई जिससे ईमानदारी पूर्वक मेहनत कर रहे परीक्षार्थियों के साथ बहुत बड़ा अन्याय हुआ है। अतः संगठन ने मुख्यमंत्री जी से अतिशीघ्र इस भर्ती परीक्षा को निरस्त कर पुनः आयोजित करने की मांग की है। इस अवसर पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सचिन कुमावत, नगर अध्यक्ष अनुराग करंदीकर,धीरज चौहान, महिला मोर्चा अध्यक्ष सोनल दुबे, उपाध्यक्ष रीना राठौर,पूर्णिमा कानूनगो, सोनिका व्यास, सारिका पंवार,रिंकी भोंडे, सुजाता मेडम आदि शिक्षकगण उपस्थित थे।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*