आगामी अक्षय तृतीया पर्व के पूर्व एसडीएम की बैठक | Agami akshay tratiya parv ke purv sdm ki bethak

आगामी अक्षय तृतीया पर्व के पूर्व एसडीएम की बैठक

आगामी अक्षय तृतीया पर्व के पूर्व एसडीएम की बैठक

धामनोद (मुकेश सोडानी) - तहसील टप्पा कार्यालय धामनोद में एसडीएम राहुल चौहान की अध्यक्षता में महिला बाल विकास विभाग की प्रभारी जवाबदार एवं समस्त पर्यवेक्षकों की बैठक ली गई जिसमें आगामी 3 मई को अक्षय तृतीया पर होने वाले विवाह पर बाल विवाह ना हो इस संदर्भ में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से सर्वे करवाने एवं वर वधु के उम्र संबंधित दस्तावेजों के संबंध में निर्देश दिए गए बैठक का प्रमुख उद्देश्य बाल विवाह को रोका जा सके यह था  एसडीएम राहुल चौहान ने बल विवाह को रोकने, एंव लोगो को समझाइश देने हेतु ग्राम स्तरीय दल का गठन किया  गठित दल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिक, पटवारी,ग्राम सचिव, आशा कार्यकर्ता एवं गांव के जनप्रतिनिधि, समाजसेवी  रहेंगे। बताया कि यदि बाल विवाह होते है तो सम्बंधित के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post