कथा सत्संग का आयोजन किया गया | Katha satsang ka ayojan kiya gaya

कथा सत्संग का आयोजन किया गया

कथा सत्संग का आयोजन किया गया

बुरहानपुर (नवीन आड़े) - प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी ग्राम पिपरी में कथा सत्संग का आयोजन किया गया, प्रथम वर्ष भागवत कथा, द्वितीय वर्ष में राम कथा एवं इस वर्ष श्री विष्णु पुराण कथा का आयोजन किया गया! जिसमे विष्णु पुराण कथा वाचक "हरि भक्त पंडित सुश्री साध्वी मृदुला दीदी ,परमार्थ आश्रम हरिद्वार द्वारा किया जा रहा है,जिसमे पिपरी सहित ग्राम चिडियापानी,बोरगांव, एकझीरा, अन्य कस्बो के श्रोतागण कथा का आनंद ले रहे है....!

आयोजक अक्षय चौधरी ने बताया कि प्रति दिन साध्वी दीदी द्वारा कथा वाचन किया जा रहा है एवं रात्रिकालीन सतसंग में अन्य अन्य क्षेत्रों से कलाकार की प्रस्तुति की जा रही है! मैं,मेरे सभी युवा साथी एवं ग्रामीण बड़े आनंदित एवं हर्षित होकर कथा एवं सत्संग का आनंद ले रहे है!

जिसमे युवा वर्ग अक्षय चौधरी, मोहित महाजन,वैभव पाटील, वीरेंद्र चौधरी, पंकज महाजन, अक्षय चौधरी, सौरभ महाजन, शिवम चौधरी, प्रफुल पाटील व्यवस्था एवं आयोजन में अपना सहयोग प्रदान कर रहे है, तथा नारायण महाजन, दत्तू चौधरी, भगवान पाटील, सुरेश चौधरी एवं भगवान चौधरी सभी वरिष्ठों के  मार्गदर्शन से आयोजन सफल हो रहा है! 

सबका दिल से आभार 

स्थान :-श्री राम मंदिर पिपरी

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post