महू अक्षय तृतीया पर भगवान श्री परशुराम जी की भव्य शोभायात्रा को लेकर बैठक | Mahu akshay tritiya pe bhagwan shri parshuram ji ki shobhayatra ko lekar bethak

महू अक्षय तृतीया पर भगवान श्री परशुराम जी की भव्य शोभायात्रा को लेकर बैठक

महू अक्षय तृतीया पर भगवान श्री परशुराम जी की भव्य शोभायात्रा को लेकर बैठक

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - महू परशुराम जयंती की शोभायात्रा की तैयारियों के लिए सर्व ब्राह्मण समाज की  बैठक 24 अप्रैल रविवार को चोपड़ा वाटिका में आयोजित की गई।  बैठक का शुभारंभ भगवान परशुराम जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर  किया गया। बैठक में महू शहर  मानपुर कोदरिया महूगांव धारनाका पिथमपुर  हरसोला किशनगंज उमरिया इंद्रपुरी आदि क्षेत्रों के प्रमुख ब्राह्मण जन एकत्रित हुए। बैठक में  ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पंडित कैलाश दत्त पांडे ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताई।  सभी  को अपने सुझाव देने के लिए कहा।

बैठक को पंडित लोकेश शर्मा रवि आर्य जितेंद्र शर्मा दिनेश शर्मा विक्रम दुबे पंडित कपिल शर्मा देवी प्रसाद शर्मा विवेक शर्मा राहुल शर्मा नीरज शर्मा बल्लू राजेश शर्मा अंकित शर्मा पियूष मिश्रा मनीष पटेल उमेश शर्मा एडवोकेट कुंदन जोशी नवीन तिवारी डॉ प्रशांत दुबे प्रवीण पांडे अवधेश तिवारी प्रदीप द्विवेदी के सी शर्मा दीपक मिश्रा पियूष मिश्रा अशोक मिश्रा पंडित उमाशंकर शुक्ला गोपाल शर्मा मेजर दिनेश शर्मा  आदि ने संबोधित कर अपने विचार प्रकट किए।  बैठक में प्रतिवर्ष अनुसार उत्सव समिति का गठन किया गया।

सर्वसम्मति से पवन तिवारी अध्यक्ष एवं विक्रम दुबे को समिति का मुख्य सलाहकार बनाया गया। सभी  ने ताली बजाकर स्वागत किया। बैठक में  निर्णय लिया गया  शोभा यात्रा विप्र समाज धर्मशाला चना गोदाम से शाम 6:00 बजे आरती कर प्रारंभ की जाएगी । जिसमें धीमी आवाज में ध्वनि विस्तारक यंत्र बैंड भक्ति गीत घोड़े बग्गी आदि के साथ भगवान परशुराम जी की भव्य प्रतिमा रथ पर  विराजित होकर चलेगी। विप्र बंधु  धोती कुर्ता या सफेद कुर्ता पजामा पहनकर आएंगे । महिलाएं चुनरी या लाल कलर की साड़ी पहनकर शोभा यात्रा में शामिल होंगी ।शोभा यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों गोपाल मंदिर चौराहा कोतवाली चौक कनॉट रोड चौराहा  माणकचौक फूल चौक मोतीचौक हरीफाटक जयराम  गली होते हुए ब्राह्मण समाज की धर्मशाला  पहुंचेगी।जहां  महाप्रसादी  के साथ शोभा यात्रा का समापन होगा  ।  ब्राह्मण समाज ने यात्रा को सफल बनाने के लिए सभी ब्राह्मणों से परिवार सहित शोभा यात्रा में उपस्थित होने का आह्वान किया  ।

आभार  सर्व ब्राह्मण समाज के सचिव पंडित मुकेश शर्मा ने माना।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post