आशा कार्यकर्ता, उषा, आशा सहयोगी संगठन ने भूरी मावी को पुनः आशा के पद पर रखा जावे ज्ञापन सौंपा | Aasha karyakarta usha asha sahyogi sangathan ne bhuri mavi ko

आशा कार्यकर्ता, उषा, आशा सहयोगी संगठन ने भूरी मावी को पुनः आशा के पद पर रखा जावे ज्ञापन सौंपा

आशा कार्यकर्ता, उषा, आशा सहयोगी संगठन ने भूरी मावी को पुनः आशा के पद पर रखा जावे ज्ञापन सौंपा

सरदारपुर (कैलाश पटेल) - धार मध्य प्रदेश आशा कार्यकर्ता आशा आशा सहयोगी संघ ने कलेक्टर के नाम सिटी मजिस्ट्रेट भूपेंद्र रावत एवं मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ श्री रघुवंशी एवं सिविल सर्जन डॉ एम एल मालवी को ज्ञापन दिया ज्ञापन में यह बताया की धार शहर के वार्ड क्रमांक 11 में भूरी मावी,आशा कार्यकर्ता के रूप में कार्य करती थी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी महोदय जिला धार के पत्र क्रमांक एन ,एच, एम ,आशा, 2022, 4007 दिनांक 5,4,2022 के माध्यम से निम्न जानकारी दी गई संबंधित आशा कार्यकर्ता के द्वारा हितग्राही  पिंकी पति राजू निवासी आनंद नगर धार के परिजनों द्वारा आशा कार्यकर्ता भूरी  मावी के द्वारा कोई राशि नहीं ली गई एवं आशा कार्यकर्ता भूरी मावी को पुनः आशा के पद पर रखा जावे धार जिले के समस्त आशा कार्यकर्ता उषा,आशा सहयोगी संघ ने निवेदन किया है मध्य प्रदेश आशा कार्यकर्ता ऊषा आशा सहयोगी संगठन के इंदौर संभागीय अध्यक्ष शंकरलाल मारू मालाखेड़ा ने बताया कि ज्ञापन में यह भी बताया गया कि 1राज्य सरकार के निर्देशानुसार आशा को गर्भवती महिला एवं हाय रिक्श महिलाओं के अस्पताल में लाकर समस्त जांचें करवाई जाना है,2 लेबर रूम स्टॉप दोबारा अनेकों बार आशाओं पर दबाव बनाया जाता है कि मरीज से पैसे लेकर दो तभी मरीज देखेंगे 3 अनेकों बार मरीज 2 से 3 दिन तक भर्ती रहता है लेकिन जिन से राशि मिल जाती हैं उनको तत्काल इलाज करते हैं 4 लेबर रूम स्टाफ द्वारा आशा ओ से बहुत ही गंदी तरीके से बात की जाती है साथ ही लेबर रूम के बाहर तक आशाओं को खड़े नहीं रहने दिया जाता है 5 जब किसी मरीज के साथ ऐसा नहीं जाती है तो उसकी यूरिया इन ब्लड जांच के लिए आशाओं को दोषारोपण किया जाता है कि तू करवाओ और जब जाती है तो लेबर रूम स्टाफ द्वारा अस्पताल में खड़ी भी नहीं रहने दिया जाता है आशाओं को 6 अनेकों बाद चिकित्सा एवं स्टाफ नर्स द्वारा आशाओं को परेशान किया जाता है कि जब तक पैसे नहीं देंगे मरीज को हाथ नहीं लगाएंगे अनेकों बार बच्चा आधा बाहर आ जाता है लेकिन प्रसव नहीं करवाया जाता है 7 स्टाफ नर्स विमला पवार द्वारा बहुत ही गंदी तरीके से आशाओं के साथ व्यवहार किया जाता है 8 स्टाफ नर्स विमला पवार दोबारा आशाओं के लिए बने रेस्ट रूम को भी हटा दिया गया है 9 रात्रि में जब भी आशा गर्भवती महिलाओं को लाती है तो इधर-उधर भटकती रहती है लेकिन उनके रात्रि में रुकने की कोई व्यवस्था नहीं है 10 जिला अस्पताल में हर मरीज के इलाज किए जाने के आशा और से पैसों की मांग की जाती है गरीब लाचार आशा मरीजों के इलाज करवाने के लिए मजबूर हो जाती है 11 लेबर रूम में किसी भी प्रकार का कैमरा और रिकॉर्डिंग नहीं है ताकि दूसरों की सच्चाई पता चल सके 12 इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में अस्पतालों में सोनोग्राफी के प्रस्ताव के दवाई गोली के दिए जाने तक के आशाओं से पैसे लिए जाते हैं 13, ए ,एन, एम, द्वारा गर्भवतीयो कि 6 से 8 माह तक अनमोल में पंजीयन नहीं किया जाता है लेकिन जब बाहर से टीम आती है तो आशाओं को दोषी ठहराते हैं 14 हर मां के लिए आशाओं को बार-बार दौड़ाया जाता है लेकिन कभी विकास का नहीं स्तर पर उनसे ना तो पीएमओ बात करते हैं नहीं कोई अधिकारी, 15 मरीजों को काफी संस्थाओं पर इलाज नहीं मिलता आशा दर-दर भटकती रहती है लेकिन कोई सपोर्ट नहीं करता 16 गर्भवती पंजीयन नहीं होता है तो आशाओं को जिम्मेदार बताते हैं जबकि आशाओं को ना तो कभी प्रेगनेंसी किट मिलती है ना ही दवाइयां 17 एम,सी,पी ,कार्ड मैं ए,एन,एम ,द्वारा कभी एंट्री नहीं की जाती है अगर करती भी है तो बिना किसी जांच परीक्षण के एंट्री की जाती है 

आशा कार्यकर्ता, उषा, आशा सहयोगी संगठन ने भूरी मावी को पुनः आशा के पद पर रखा जावे ज्ञापन सौंपा

इस मौके मध्य प्रदेश आशा कार्यकर्ता आशा आशा सहयोगी संगठन की धार जिला अध्यक्ष संगीता मारू धार ब्लॉक अध्यक्ष किरण भोसले, अनीता शर्मा , अनीता चावड़ा ,नीमा राठौड़ गरिमा बोढ़ाने, भूरी मावि, संगीता मारू, रंजनी लश्कर, लक्ष्मी नागर  ,प्रेमलता बैरागी ,ममता वसुनिया ,ज्योति राठौड़ ,नाजिया खान ,परवीन कुरैशी ,अरमान बानो ,सपना पटेल ,रीना पटेल ,प्रेमलता डोड, सीता चोपड़ा ,साधना चौहान ,रामकुमार बघेल ,शीला मालेकर , अर्चना चौहान, दुर्गा वर्मा , सोनू अरड़, सुषमा वर्मा, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

0 Comments