पीथमपुर में सोलह बस्तियों के बत्तीस शाखाओ का हुआ संगम
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर ओद्योगिक नगरी में 10 अप्रैल रविवार को बस्ती का आयोजन, आगरा मुंबई राष्ट्रीय राज मार्ग के समीप नूतन नगर के आगे अवधपुरी में सुबह 7 बजे मनाया गया जिसका नजारा देखने लायक था। जब 16 बस्तियों की 35 शाखाओ का समागम एक साथ हुआ स्वयंसेवको में इस आयोजन को लेकर उत्साह देखा गया। पहली बार हुवे इस आयोजन में 10 वर्ष से लेकर 60 वर्ष के स्वयंसेवक उपस्थित रहे। राम नवमी के पावन अवसर पर इस आयोजन को रामेष्ठ शाखा संगम नाम दिया गया करीब 700 से अधिक स्वयं सेवक संघ की कदमताल देखते ही बनती थी, वही शाखा में कई पारंपरिक खेल भी खेले गए व जय घोष के नारों हर हर बम बम , भारत माता की जय से आसमान गुज उठा। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश जैन, लघु उद्योग भारती पीथमपुर इकाई के सचिव ने की मंच पर पीथमपुर नगर के नगर संघचालक माननीय लखन लाल मालवीय, धार जिला सह कार्यवाह वैभव मोदी उपस्थित थे। कार्यक्रम में बौद्धिक अंकित गजकेश्वर धार विभाग के विभाग प्रचारक का रहा। जिसमें उन्होंने समाज से पर्यावरण संरक्षण , सामाजिक समरसता एवं कुटुंब प्रबोधन (संयुक्त परिवार ) के लिए संकल्प दिलवाया। इस आयोजन मे सभी ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*