बिल्डिंग 25 सालो से इंतजार ग्रामीणों को उपस्वास्थ केन्द्र मिर्जापुर आखिर कब बनेगी | Building 25 saalo se intejar gramino ko upswasthya kendr mirjapur akhir kab banegi

बिल्डिंग 25 सालो से इंतजार ग्रामीणों को उपस्वास्थ केन्द्र मिर्जापुर आखिर कब बनेगी 

बिल्डिंग 25 सालो से इंतजार ग्रामीणों को उपस्वास्थ केन्द्र मिर्जापुर आखिर कब बनेगी

धरमपुरी (गौतम केवट) - धार जिला के ब्लॉक उमरबन की ग्राम पंचायत मिर्जापुर में 25 सालो से उपस्वास्थ केंद्र बिल्डिंग जीर्ण शीर्ण की हालत में 25 सालो से इंतजार कर रहे हे ग्रामीणजन लेकिन अभी तक कोई खबर नहीं हर ग्राम सभाओं में देते आर हे ग्रामीणजनों के द्वारा सासंद महोदय व विधायक महोदय दोनों पार्टी के नेताओ जनप्रतिनिधियो गाँव के नेताओ ने अपने अपने बड़े नेताओ को इस सम्भन्ध में अवगत करा दिया हे लेकिन अभी तक किसी भी तरफ से कोई ख़ुशी की बात नहीं आई गाँव के युवा पत्रकार कल्याण संघ के जिला सदस्य मोहम्मद अमजद मंसुरी के द्वारा ब्लॉक लेवल से लेकर जिला लेवल के अधिकारियो तक अवगत कराया गया लेकिन कोई खबर नहीं उमरबन के छोटे छोटे गाँवो में कम आबादी वाले क्षेत्रो में उपस्वास्थ केंद्र भवन बन चुके हे मिर्जापुर से मात्र 3 किलोमीटर की दुरी पे ग्राम पटवार बज्जटा वह बन चुका हे  मिर्जापुर में सबसे ज्याद जनसंख्या हे फिर भी स्वास्थ विभाग की कोई बिल्डिंग नहीं होने से ग्रामीणजनों को बहुत परेशानिया उठानी पड़ती हे टीकाकरण के लिए नार्मल डिलिवरी के लिये खासकर महिलाओ को गर्भवती होने पर बहुत परेशानियों से गुजरना पड़ता है । जबकी मिर्जापुर के आसपास 2 से 3 किलोमीटर की दुरी से दस गाँव आते हे जबकि यहाँ 10 पलंग का हॉस्पिटल खुलना चाहिए लेकिन दुर्भाग्या देखो हॉस्पिटल तो दूर उपस्वास्थ केंद्र भवन ही नहीं बन पारहा हे गाँव के समाजसेवी मंसुरी ने बीएमओ से बात की उन्होंने कहा हमारे और से सभी जानकारी भेज दी हे अब आगे भोपाल से ही नहीं आरहे आदेश तो क्या करे बीएमओ धार्वे ने कहा में जिले की हर मीटिंग में मिर्जापुर में नए भवन की बात करते रहता हु लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलता आखरी जवाब भोपाल का ही मिलता हे क्षेत्र के जितने भी दिग्गज नेताओ का मुख्यालय मनावर हे और मनावर से मात्र 16 किलोमीटर की दुरी पे हे मिर्जापुर लेकिन किसी का ध्यान नहीं इस गाँव की और सिर्फ चुनाव में याद किया जाता हे मिर्जापुर को यह कहना है । गाव के वरिष्ठो का कहना है सहयोग करें :- शासन-प्रशासन, जन प्रतिनिधि, सामाजिक संगठन, प्रतिष्ठित व्यक्ति आदि का सहयोग मिलेगा तभी संभव हो सकता है ।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News