5000 का इनामी बदमाश थाना खजराना की गिरफ्त में
एक वर्ष से फरार था आरोपी, जंगलो पढाडियो पर काटी फरारी
इंदौर - पुलिस आयुक्त इंदौर महानगर श्री हरिनारायण चारी मिस्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री मनीष कपूरिया के व्दारा इनामी बदमाशों पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस उपायुक्त जोन 2 श्री संपत उपाध्याय एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 2 श्री राजेश व्यास के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग खजराना श्री जयंत सिंह राठौर के व्दारा थाना प्रभारी थाना खजराना दिनेश वर्मा एवं उनकी टीम को समुचित दिशा निर्देश देकर कार्यवाही के लिये निर्देशित किया गया था।
थाना खजराना पर वर्ष 2021 को बलात्कार का प्रकरण कायम हुआ था जिसमे कायमी दिनांक से ही आरोपी लखन पिता बापूलाल सोंधीया फरार था जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस ने कई प्रयास किये परन्तु आरोपी शातिर प्रवृत्ती का होकर अपनी उपस्थिति को लगातार छुपाता रहा। पुलिस उपायुक्त महोदय जोन 2 व्दारा आरोपी की गिरफ्तारी पर पाँच हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। आरोपी कि तलाश हेतु थाना प्रभारी खजराना श्री दिनेश वर्मा ब्दारा एक टीम का गठन कर टीम को आरोपी की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया। खजराना पुलिस टीम ने कई बार उसके गृह नगर नरी थाना सुठालिया जिला राजगढ़ में दबिश दी परन्तु आरोपी नहीं मिला। जिस पर पुलिस टीम खजराना व्दारा विशेष कार्य योजना बनाकर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। आरोपी से फरारी के संबंध में जानकारी लेते आरोपी व्दारा बताया कि पहाड़ी पर रहता था पुलिस टीम आने पर पहले ही जंगल में भाग जाता था।
उक्त सराहनीय कार्य को करने में थाना प्रभारी खजराना श्री दिनेश वर्मा व उनकी टीम उनि आर. बी. वट्टी, प्रआर. 569 लोकेन्द्र सिंह, आर. शशांक चौधरी की सराहनीय भूमिका रही।
पुलिस देखकर भाग जाता था इसलिए HC लोकेंद्र और C शशांक कुल्फी आइसक्रीम वाले कि सायकल लेकर गए थे सादे कपड़ों में और उसे घर से दबोच लिया।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*