मांडव क्षेत्र में महिलाओं के स्वास्थ्य की दिक्कतों के लेकर जन जागरण अभियान | Mandav shwtr main mahilao ke sawasthya ki dikkato ke lekar jan jagran abhiyan

मांडव क्षेत्र में महिलाओं के स्वास्थ्य की दिक्कतों के लेकर जन जागरण अभियान

मांडव क्षेत्र में महिलाओं के स्वास्थ्य की दिक्कतों के लेकर जन जागरण अभियान

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - मांडव क्षेत्र में आज 20 अप्रैल बुधवार को महिलाओं के स्वास्थ्य की दिक्कतों को लेकर स्वास्थ्य यंग फाऊंडेशनद्वारा  जनजागरण मांडव नगरपरीषद के अलग अलग वार्ड में  एवं महाराष्ट्र की सीमा और मध्यप्रदेश सिमा के आदिवासीं गाँवों में काम करनेवाली संस्था ,यंग फाऊंडेशनद्वारा दोन दिन तक महीलाओंमें स्वास्थ्य और महावारी को लेकर चर्चा एवं संवाद सत्र का आयोजन किया गया । अलग अलग वार्डो में आशा एवं आगनवाडी सेविकाओ के द्वारा महीलाओं को  महावारी और माहीलाओंकी स्वास्थ्य की दिक्कतो को लेकर चर्चा कर  महावारी के दरम्यान सेहत का खयाल कैसे रखना चाहीए, सँनेटरी पेड का ईस्तेमाल कैसे किया जाना चाहीऐ,दोबारा ईस्तेमाल होनेवाला कपडेसे बना सँनेटरी पँड कैसे बनाते है इस बारेमें यंग फाऊंडेशन की कार्यकर्ता प्रतिक्षा कल्पराज  सुवर्णा भदाणे ने  महीलाओं को  जानकारी देने साथ  ही महीलाओं को सागर,तारापुर ,वार्ड नं 2 में फाऊंडेशनद्वारा मुफ्त में सँनेटरी पेड दिये गये।

      चर्चा सत्र के लिऐ यंग फाऊंडेशनके अध्यक्ष संदीप देवरे, सहायक रविंद्र बोरसे और कुणाल देवरे  पप्पू भाबर ,संदीप यादव  का विशेष सहयोग रहा।  आयोजन के लिए आंगनबाड़ी सेविका  रेखा श्रीवास ,हिना गावर व खुशबू पाल ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post