थ्री-आर की अवधारणा कार्य कर रही है नगर पालिका मलाजखंड | 3 - R ki avdharna kary kr rhi hai nagar palika malajkhand

थ्री-आर की अवधारणा कार्य कर रही है नगर पालिका मलाजखंड

अनुपयोगी टायरों से की जा रही है कचरा घर की साज सज्जा 

थ्री-आर की अवधारणा कार्य कर रही है नगर पालिका मलाजखंड

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - नगर पालिका परिषद मलाजखंड के द्वारा कबाड़ से जुगाड़ के सिद्धांत पर कार्य किया जा रहा है । जिसके अंतर्गत स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 के लिए शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने का कार्य किया जा रहा है । नगर पालिका परिषद मलाजखंड द्वारा नगर पालिका परिषद में उपयोग होने वाले वाहनों के खराब एवं अनुपयोगी टायरों के माध्यम से नगर पालिका के द्वारा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र लोरा में आकर्षक साज सज्जा का कार्य किया जा रहा है।

थ्री-आर की अवधारणा कार्य कर रही है नगर पालिका मलाजखंड

मलाजखंड में आकर्षक का केंद्र बना लोरा का ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र

मुख्य नगर पालिका अधिकारी लक्ष्मण सिंह सारस ने बताया कि शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए ‘3 आर- ‘रिड्यूज, रियूज, रिसाइकल’ की अवधारणा के आधार पर कार्य किया जा रहा है । जिसके अंतर्गत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र लोरा में अनुपयोगी टायरो के माध्यम से कचरा घर में साज सज्जा एवं आकर्षक गार्डन का निर्माण किया जा रहा है। वाहनों के अनुपयोगी टायरों के माध्यम से की गई साज-सज्जा से लोरा का अपशिष्ट प्रबंधन केन्द्र आम जन के लिए आकषर्ण का केन्द्र बन गया है। लोग इस स्थान को देखने आते हैं और यहां पर की गई साज-सज्जा की सराहना करते हैं।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post