स्वच्छता पुरस्कार योजना में त्रिमासिक रैंकिंग में उत्कृष्ट रैंक हासिल करने में कामयाब हुई कई नगर परिषद लोहारदा
नगर परिषद लोहारदा को भी मिलेगी 2 लाख रूपये की पुरस्कार राशि
देवास - स्वच्छ भारत मिशन के तहत इस बार की रैंकिंग कई नगरीय निकायों उल्लेखनीय कार्य करते हुए अतिरिक्त राशि हासिल करने में सफलता प्राप्त की गयी है।इस राशि से स्वच्छता की गतिविधियाँ में और इज़ाफ़ा होगा जिससे अगले सर्वेक्षण रैंकिंग में और सुधार होगा।नगरीय प्रशासन द्वारा अच्छा कार्य करने और अतिरिक्त राशि हासिल करने वाली नगरीय निकायों की सूची जारी की गयी है।जानकारी के अनुसार राज्य के समस्त नगरीय निकायों में त्रैमासिक रैंकिंग जुलाई से सितम्बर 2021 एवं अक्टूबर से दिसम्बर 2021 तक आयोजित की गई थी, जिसमें कुल चार घटकों में कुल 1000 अंक प्रावधानित किए गए। इसका उददेश्य निकायों में आपसी स्वस्थ स्पर्धात्मक वातावरण निर्माण करते हुए अधिक से अधिक नागरिकों तक पहुंच को सुनिश्चित करना था। इस दौरान उपरोक्तानुसार गतिविधियों के संचालन निकाय की स्वच्छ्ता सहयोगी संस्था अभिनव संस्था की टीम नेतृत्व के साथ जुलाई से सितम्बर 2021 एवं अक्टूबर से दिसम्बर 2021 में निकायों द्वारा की गई गतिविधियों के आधार पर निकायों की रैंकिंग की गई।
देवास ज़िला की नगर परिषद लोहारदा द्वारा गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी की गई।परिणाममूलक कार्यवाही के आधार पर लोहारदा नगर परिषद ने प्रदेश में उल्लेखनीय रैंकिग प्राप्त की। उल्लेखनीय प्रयासों को रेखांकित करते हुए प्रदेश की विभिन्न नगरीय संस्थाओं नगरीय स्वच्छता पुरस्कार योजना के तहत् प्रोत्साहन स्वरूप संलग्न सूची अनुसार राशि रु. 54.00 लाख प्रदान की गई है जिसमे नगर परिषद लोहारदा को 2 लाख रूपये की पुरुस्कार राशि प्रदान की गई है । यह राशि संबंधित नगरीय निकाय के खाते में प्रदान की गई है। इस राशि का प्रयोग निकाय स्तर पर जनअभियानों, सूचना, शिक्षा व संप्रेषण गतिविधियों के साथ सफाई मित्रों, जिम्मेदार नागरिकों और भागीदारों के प्रोत्साहन आदि में किया जा सकता है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी अनवर गौरी ने बताया की स्वच्छता सर्वेक्षण में अच्छी रैंकिंग हासिल करने के लिए मैं सहयोगी संस्था अभिनव संस्था की टीम के अथक प्रयास एवं उन सफ़ाई कर्मचारियों एवं नगरवासियों उसका श्रेय दिया है जिन्होंने बड़ी लगन और निष्ठा के साथ लोहारदा नगर परिषद का नाम रोशन किया है।इसके साथ ही आमजनों से मिले सहयोग से मैं काफ़ी प्रसन्न हूँ। लोहारदा की आम जनता के साथ ही सभी सामाजिक , व्यापारिक जानो के। सहयोग से अच्छी रैंकिंग हासिल की है सभी का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया इस उपलब्धि पर विनोद हाड़ा संतोष श्रीमाली हरीश गोहिया संजय हाड़ा अर्पित मूंदड़ा आदि ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*