कांग्रेसियों द्वारा किया गया हनुमान चालीसा पाठ | Congressio dvara kiya gaya hanuman chalisa path

कांग्रेसियों द्वारा किया गया हनुमान चालीसा पाठ

कांग्रेसियों द्वारा किया गया हनुमान चालीसा पाठ

चांद/छिंदवाड़ा (राजेन्द्र डेहरिया) - हनुमान जयंती पर नगर कांग्रेस कमेटी एवं ब्लाक के पदाधिकारियों में ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र पटेल, जिला किसान मौर्चा के लेखराम पटेल, नगर कांग्रेस अध्यक्ष बालमुकुंद अयोध्यि, युवा नेता पूर्व सांसद प्रतिनिधि ऋषि वैष्णव व वरिष्ठ कांग्रेसी टीकाराम साहू  सहित समस्त उपस्थित जनों के द्वारा स्थानीय माता मंदिर में माता रानी, राम दरबार एवं हनुमान जी की प्रतिमा का पूजन कर हनुमान चालीसा सुंदर कांड का सामूहिक रूप से पाठ किया गया। तद्पश्चात आरती कर प्रसाद वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से प. शिवनारायण शर्मा, प. गोविंद प्रसाद शुक्ल, गुलजारी विश्वकर्मा, राजेन्द्र डेहरिया, हरीश शर्मा, भैया शिव, विवेक वर्मा, जे पी महोरे, दशरथ मामा, संतोष जुमहारे, रिंकू कुशवाह, नीलेश डेहरिया, गोलू रघुवंशी, अनिल मामा, गुड्डा यादव, वर्मा जी,  नेपाल धोके, नन्दू पाटिल, यादराव सोनी, चंदू सोनी, सुनील सोनी, राम मालवीय, सहित अनेक ग्रामवासी सम्मलित हुए।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post