खुलेआम भ्रष्टाचार: उपयंत्री राजेंद्र घेटे की कार्यशैली सवालों के घेरे में | Upyantri rajendra ghete ki karysheli sawalo ke ghere main

खुलेआम भ्रष्टाचार: उपयंत्री राजेंद्र घेटे की कार्यशैली सवालों के घेरे में

जिला CEO को लिखित शिकायत देने के बाद भी नही हो रही है करवाई

खुलेआम भ्रष्टाचार: उपयंत्री राजेंद्र घेटे की कार्यशैली सवालों के घेरे में

बुरहानपुर (नवीन आड़े) - आज फिर हम बात करें बुरहानपुर जिले के जनपद पंचायत खकनार के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत  नागझिरी की , जहां किसानों के हित के लिए सिंचाई को पर्याप्त जल प्राप्त हो उसके लिए सरकार द्वारा चेक डैम बनाया बनाए जा चुके हैं जिसमें भारी भ्रष्टाचार हुआ है, ग्राम पंचायत नागझिरी  में चेक डैम  लगभग 10 लाख की राशि के अनुसार बनना था जिसमें डैम की चौड़ाई लगभग 25 मीटर होनी चाहिए थी लेकिन 14 मीटर लगभग आधा अधूरा बनाकर संपूर्ण राशि निकाली गई । सवाल यह बनता है कि ग्राम पंचायत में उपयंत्री श्रीमान राजेन्द्र घेटे द्वारा अधिक मूल्यांकन कैसे  चढ़ाया गया। ओर  शेष राशि कहा गई।यह सिर्फ एक पंचायत नहीं है जहां इस तरीके की बात सामने आ रही हो उपयंत्री राजेन्द्र घेटे के सेक्टर में आने वाले पंचायतो में सब जगह यही हाल है। इसके कुछ दिन पूर्व ही ग्राम नागझिरी में 15 लाख की लागत से बनने वाले ग्रेवल  रोड में भारी भ्रष्टाचार हुआ लेकिन निराकरण आज तक नहीं हुआ 

खुलेआम भ्रष्टाचार: उपयंत्री राजेंद्र घेटे की कार्यशैली सवालों के घेरे में

*उपयंत्री के अधिकार क्षेत्र में आने वाली पंचायतो में भ्रष्टाचार चरण पर*

जिसमें हम सर्वप्रथम बात करें *ग्राम पंचायत नागझिरी*

ग्राम पंचायत नागझिरी के ग्राम वासी ग्राम सचिव से लेकर जिला पंचायत सीईओ तक अपनी शिकायत की लेकिन दिनांक आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई कुछ महावत बारिश शुरू हो जाएगी और उन्हें आने जाने में फिर परेशानी होगी लेकिन प्रशासन मौन 15 लाख की लागत से बनने वाला ग्रेवल सड़क रोड भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा यह रोड 5 साल तक चलना था लेकिन साल भर के अंदर रोड जगह पर नहीं है यह कैसा विकास?

*ग्राम पंचायत बसाली रैयत*

ग्राम पंचायत में उपयंत्री राजेंद्र बेटे के अधिकार क्षेत्र में आती है या बना चेक दम भाजपा नेता के खेत के बारे में बनाया गया जिसकी जिसकी लागत लगभग 10 लाख रुपये स्वीकृत हुई इस लागत के  अनुसार चेक डैम बना था लेकिन नियमों को ताक पर रखकर मात्र 12 मीटर से 14 मीटर लगभग बना। तथा संपूर्ण राशि निकाली गई यह भी मूल्यांकन श्रीमान उपयंत्री द्वारा किया गया इस कार्य की लिखित शिकायत करने के बाद भी दिनांक आज तक कोई कार्रवाई नहीं हो


*ग्राम पंचायत ढाबा* 

ग्राम पंचायत ढाबा में बने चेक डैम फिर वही कहानी बता रहा है जो जो पिछले चेक डेमो की कहानी यहाँ दोहराई गई है यह जो सचिव है उनसे फोन पर बात करने पर जब निर्माण चल रहा है चेक डैम के बारे में जानकारी लेना चाहे तो उन्होंने बताया यह भाजपा नेता का नाम बताएं उनका काम है उनसे पूछा गया निर्माण कार्य का प्राक्कलन देखना है तब सचिन ने कहा  भैया के दुकान पर है वही मिल जाएगा। इस तरह यदि भैया नेता ग्राम पंचायत के विकास कार्य को चलाएंगे तो किस स्तर पर जाएगा


*ग्राम पंचायत खकनारखुर्द*

जनपद पंचायत खकनार से सटे ग्राम पंचायत खकनारखुर्द में भारी भारी भ्रष्टाचार यह दो ग्रेवल रोड बने जिसमें से एक ग्रेवल रोड जो रतन फलिया से करदली नाले तक  का रोड लगभग 10 लाख से बना । गोबडया फालया  से प्राथमिक शाला तक दूसरा ग्रेवल रोड लगभग 15 लाख की राशि से बना। लेकिन ग्रामीणों का कहना है सड़क किनारे की मिट्टी निकाल कर रोड पर भी बिछा दी गई कोई  ग्रेवल रोड नहीं बना है उसके बाद भी प्रशासन मौन। 

सवाल अब यह उठता है ग्रामीण न्याय की उम्मीद किससे करें। 181 शिकायत करने से कोई निराकरण नहीं हो रहा है साथ ही जिला पंचायत सीओ को लिखित आवेदन देने के बाद भी ना कोई जांच ना ग्रामीणों को राहत मिल पा रही है। यहां कुछ प्रश्न खड़े हो रहा है जो इस प्रकार है

1. प्रत्येक निर्माण कार्य के लिए एक सूचना बोर्ड होता है जिसे पब्लिक इनफार्मेशन बोर्ड भी कहा जाता है लेकिन यह बोर्ड है कहा?

2. कोई भी निर्माण कार्य 5 साल की अवधि का होता है फिर भी इतनी खराब गुणवत्ता उपयोग कैसे किया जा रहा है?

3. बड़े अधिकारी किस प्रकार मॉनिटरिंग कर रहे हैं?

4. निर्माण कार्यों के एजेंसी पंचायत होती है लेकिन कार्य करने वाले लोग कौन हैं जो जो नियमों को ताक पर रखकर कार्य कर रहा है

5. ग्रामीणों की शिकायतों का निराकरण क्यों नहीं हो पा रहा है

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News