त्योहारों के मद्देनजर थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक
मोहन बड़ोदिया (मनोज हांडे) - शुक्रवार को थाना परिसर में आगामी त्यौहार को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। तहसीलदार नरेंद्र सिंह ठाकुर,
थाना प्रभारी सौरभ शर्मा एवं विधुत विभाग कनिष्ठ यंत्री राहुल सिंह के सानिध्य में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में तहसीलदार एवं थाना प्रभारी ने आगामी त्यौहार होली, रंगपंचमी, शबेरात एवं उर्स को लेकर शांति एवं सौहार्द केे साथ मनाने की अपील की गई। बैठक में हिंदूू मुस्लिम पर्व को शांति एवं सौहार्द के साथ मनाने पर सहमति बनी, बैठक में दोनों समुदाय के साथ शांति समिति के सदस्य गण उपस्थित रहे जिन्होंनेेे अपनेे अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में भाजपा मंडल अध्यक्ष जगदीश पाल, मार्केटिंग अध्यक्ष रमेश चंद्र विश्वकर्मा, ग्राम पंचायत सरपंच जगदीश पाटीदार, पूर्व मंडल अध्यक्ष बाबूलाल शर्मा, मुरलीधर सोनी, हेमराज पाटीदार, रायसिंह मालवीय, मांगीलाल कुलमी, गोपाल राठौर, राजा पठान, पंकज पाटीदार, पुलिस स्टाफ सहित पत्रकार साथी उपस्थित रहे।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*