नगर बोरगांव में दुय्यम जंगी खड़ा तमाशा का आयोजन
नगर के स्थानीय प्रांगण में महाराष्ट्र की दुय्यम खड़ा तमाशा पार्टियां यहां पारंपरिक कार्यक्रम की प्रस्तुत किया
इसमें महाराष्ट्र की दो शहरों का जंगी दुय्यम खड़ा तमाशा ने अपनी प्रस्तुति दी
बोरगांव (चेतन साहू) - नगर बोरगांव में होने वाले इस कार्यक्रम मे दूर दराज गांवों के लोग खड़ा तमाशा के देखने पहुंचे। कार्यक्रम खड़ा तमाशा में दोनों पार्टियों का दुय्यम हुआ जिसमें कलंगी मंडल दुधाला डांसर बंटी बबली की संपूर्ण पार्टी विरुद्ध राष्ट्रीय आजाद तिरंगा निशान परसाड डांसर हेमराज अविनाश की संपूर्ण पार्टी ने दर्शकों को मनमोहक प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता धनराज ढोके, विठोबा झाड़े, पुना भोयर गंगाधर, देवी सिंह परिहार के द्वारा किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नानाभाऊ मोहोड़ पूर्व शिक्षा मंत्री, मोहन भाउ ताजने, विनायक भाउ भकने, जयंत पाटील साहने, धीरेंद्र करडमारे, प्रभाकर बोबडे, मंच संचालक सुरेश देठे, उमेश ढोके, चक्रधर कालबांडे, पंच कमेटी के सदस्य माथनकर, चक्रधर ढोके, पंकज दातरकर, किसान भाई सहित गणमान्य नागरिक एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*