शिवराज के राज में अन्न दाता क्यो परेशान | Shivraj ke raj main ann data kyoun pareshan

शिवराज के राज में अन्न दाता क्यो परेशान

*किन किसानो के साथ हुई धोखाधड़ी कपिलधारा योजना के नाम पर पैसे किसने निकाले और कहा कहे*

शिवराज के राज में अन्न दाता क्यो परेशान

बुरहानपुर (नवीन आड़े) - जिले के खकनार जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत सांडसकला के किसान योगेश भगीरथ ने बताया कि मेरे खेत मे पानी की कमी है जिससे में फसल लेने में परेशानी जाती है। जिसके चलते मेने सोचा कि कपिलधारा योजना का लाभ लेकर पानी की समस्या दूर कर लूंगा। लेकिन ऐसा कुछ हुवा नही। किसान ने पंचायत में  कुआ के लिए 2018 में सचिव से बात की थी । जिसके बाद मुझे कपिलधारा योजना का लाभ मिलना बताया जिसके चलते मेरे खाते में 30000 रुपये जिसके बाद उसमें से मुकेश नाम के युवक ने इंजीनियरिंग एवं अन्य अधिकारियों को देने के बहाने से मुझसे 10000 रुपये लिए जिसके बाद से आज तक मुझे कोई राशि प्राप्त नही। किसान ने बताया कि उसके बाद मेने कुआ का काम शुरू किया और मेरे द्वारा 10 से 15 फ़ीट कुआ खोदा ये आस  में की मुझे राशि प्राप्त होगी लेकिन आज तक मुझे राशि प्राप्त नही हुई। कई बार सचिव को बोला गया लेकिन आज तक पैसे नही आए फिर  मेरे द्वारा जनपद में जाकर पता किया तो मेरे नाम की राशि निकाल ली गई। लेकिन आज तक मुझे राशि प्राप्त नही हुई उसके बाद मुझे फसल लेने में दिक्कत जा रही है। में काफी परेशान हु। किसान ने उस समय के तात्कालिक सचिव रविन्द्र एवं मुकेश के ऊपर धोखाधड़ी करके पैसे निकालने के आरोप लगाए। जिसके बाद किसान ने कलेक्टर महोदय , जिला पंचायत CEO , बुरहानपुर पुलिस अधीक्षक को लिखित आवेदन देकर शिकायत की साथ ही न्याय की उम्मीद की। अब देखना प्रशासन किस प्रकार करवाई करता है। किसान को न्याय मिलता है या नही। और भी किसान है जिन्हें सचिव द्वारा बोलने पर किसानों द्वारा  खेत मे कुआ निर्माण करवाया गया उन्होंने अपने पैसे से बनाना शुरू किया जिसमें आज तक किसान के खाते में पैसा नही आया। प्रश्न ये उठता है कि ये मुकेश कौ

*बाइट किसान योगेश भगीरथ*

मुझे खेती के पानी की बहुत जरूरत है लेकिन मेरा कुआ आधा अधूरा है। सचिव एवं मुकेश द्वारा धोखाधड़ी से पैसे निकाल लिए गए। 

*किसान बाइट*

जगदीश मंदी

मुझे सचिव एवं मुकेश ने कुआँ निर्माण शुरू करने के लिए कहा गया। मुकेश ने मुझे  2 साल से बोल रहा है  पैसे आ जाएंगे लेकिन आज तक पैसे प्राप्त नही हुवे।

बाइट 

फोन पर इंजीनियरिंग तायड़े जी से बात करने पर उन्होंने कहा कि मै मामले की जांच करवाता हु। किसान की परेशानी दूर की जाएगी

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News