अलीराजपुर जिले में हुआ आईसीडीएस परिवेक्षक संघ का गठन | Alirajpur jile main hua ICDS parivekshak sangh ka gathan

अलीराजपुर जिले में हुआ आईसीडीएस परिवेक्षक संघ का गठन

अलीराजपुर जिले में हुआ आईसीडीएस परिवेक्षक संघ का गठन

अलीराजपुर (मांगीलाल वर्मा) - अलिराजपुर जिले में आईसीडीएस सुपरवाईजरो के संघ का गठन 13/3/22 को जुम मीटिंग के माध्यम से किया गया। जिसमे जिले के सभी परियोजना अधिकारी का सपोर्ट मिला, जिसमे सब की सहमति से पद का गठन किया गया। संघ का अध्यक्ष सुनिता बामनिया, उपाध्यक्ष मिना रावत, सचिव किरण भाबर, मिडीया प्रभारी शोभा भिण्डे, एवं कोषाध्यक्ष दो बनाये गये ऊषा भाबर व रिना बामनिया और 5 को सदस्य निर्मला देवडा, कस्तुरी किराड, विधा मकवाना, मीरा डावर, ललिता वसुनिया को सर्व सम्मति से बनाया गया। बैठक में संघ अध्यक्ष सुनिता बामनिया ने निम्न मांगे रखी। 

अलीराजपुर जिले में हुआ आईसीडीएस परिवेक्षक संघ का गठन

1.पर्यवेक्षक वेतन विसंगती दुर की जाए। 

2. नियमित प्रमोशन द्वारा सुपरवाईजर की नियुक्ति परियोजना अधिकारी के पद पर की जावे।

3.संविदा पर्यवेक्षक को नियमित किया जाए।

4. आने वाले समय मे सभी

आईसीडीएस पर्यवेक्षक  *टीएडीए* नियमित रूप से मासिक प्राप्त हो इसके लिये आंदोलन के लिए तेयार है।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

Previous Post Next Post