शहरवासियों ने रेल्वे महाप्रबंधक को सौपा ज्ञापन | Shaharvasiyo ne railway mahaprabandhak ko sopa gyapan

शहरवासियों ने रेल्वे महाप्रबंधक को सौपा ज्ञापन

पांढुर्ना-अमरावती रेल्वे क्रासिंग प्रस्तावित ओरब्रिज निर्माण की पुरजोर मांग

शहरवासियों ने रेल्वे महाप्रबंधक को सौपा ज्ञापन

बोरगांव (चेतन साहू) - ढुर्ना में मंगलवार की दोपहर शहर के रेल्वे स्टेशन पर रेल्वे महाप्रबंधक के दौरा कार्यक्रम के निर्धारित समय पर रेल्वे स्टेशन पहुचे जहाँ उनका रेलवे के अधिकारियों द्वारा पुष्पगुछा देकर स्वागत किया गया जिसके बाद श्री महाप्रबंधक ने रेल्वे की सभी शाखाओ का वार्षिक निरीक्षण किया और क्षेत्र के  सभी दलों के नेताओ और सामाजिक संस्था के लोगो मिले झा क्षेत्र के सभी दलों के लोगों ने शहर के लिये जीकाजंजाल बनी वर्षों पुरानी समस्या पांढुर्ना-अमरावती रेल्वे क्रासिंग प्रस्तावित ओरब्रिज निर्माण कार्य ओरब्रिज निर्माण करने कि मांग का ज्ञापन सौपा साथ ही पूर्व में चलने वाली ट्रेनों के स्टापेज़ देने की पुरजोर मांग की गुहार लगाई।इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक नीलेश उइके और नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण पालीवाल, अरुण भोसले समाजसेवी गोविंद अग्रवाल, श्रीमती वैशाली महाले,श्रीमती मीनाक्षी खुरसंगे, विष्णु लेन्डे,सुनील बुधराजा के अलावा सेकड़ो सामाजिक कार्यकर्ताओं उपस्थित थे।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

0 Comments