लार्सन एंड टूब्रो लिमिटेड कंपनी के द्वारा विश्व जल दिवस समारोह का आयोजन संपन्न
इंदौर (रहल सुखानी) - मैसर्स लार्सन एंड टूब्रो कंस्ट्रक्शन इंदौर अर्बन वॉटर सप्लाई स्कीम इंदौर मध्य प्रदेश एवं शासकीय माध्यमिक विद्यालय , अम्बामोलिया जिला इंदौर के संयुक्त तत्वाधान में विश्व जल दिवस समारोह का कार्यक्रम विद्यालय प्रांगण में दिनांक 21 मार्च 2022 को प्रातः ,11:00 बजे प्रारंभ होकर शाम 05:00 बजे संपन्न हुआ।
लार्सन एंड टूब्रो लिमिटेड कंपनी के मुख्य लेखाकार श्री चंद्रशेखरन पिल्लई जी(परियोजना लेखा प्रबंधक)
द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि विश्व जल दिवस, 1993 से हर साल 22 मार्च को आयोजित किया जाता है, पानी के संबंध में चिंता एवं चिंतन करने की आवश्यकता है । इसी संदेश के साथ जागरूकता बढ़ाना प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है और और कहा कि जल ही जीवन है । कार्यक्रम में सभी को रंग पंचमी की शुभकामना देते हुए गुलाल से होली खेलने का आग्रह किया ।
शासकीय उन्नत माध्यमिक विद्यालय अम्बा अम्बामोलियां के स्कूल के संचालक श्री मुकेश जी मालवीया कार्यक्रम के उद्देश्य के संबंध में द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन में
कार्यक्रम में निबंध , भाषण, नारा, चित्रकला प्रतियोगिता और पुरस्कार वितरण पहली दूसरी तीसरी और पांचवी से लेकर आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है और कार्यक्रम के अंत में संदेश यात्रा निकालते हुए समाज जन में जागरूकता अभियान चलाया गया |
कार्यक्रम में उपस्थित कंपनी के अधिकारी श्रीमान स्वामी जी (प्रोजेक्ट मैनेजर ) , श्री चंद्रशेखरन पिल्लई जी (परियोजना लेखा प्रबंधक) ,
अभिनव जी कोटिया (परियोजना ईएचएस प्रबंधक) एवं अन्य परियोजना कर्मचारी ,अशोक कुमारी, सोहन मालवीय, मयकंदथेवनी, ओंकार काशीनाथ ,बावनकरी, सौम्यजीत सेन ,योहेश्वरन,संतोष कुमार,रमेश मुरुगन, निहाल मो,सरिता,जोजेंडर,ब्रजेंद्र कुमारी
,दीपक कुमारी, इरफान अंसारी इत्यादि एवं कार्यक्रम में विद्यार्थियों की संख्या 85 के लगभग कार्यक्रम में उपस्थित थे एवं कार्यक्रम के अंत में आभार स्कूल के संचालक श्री मुकेश मालवीया जी द्वारा माना गया।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*