बानाबाकोड़ा में लक्ष्मी नारायण महायज्ञ प्रारंभ
भव्य मंगल जल कलश शोभायात्रा के साथ श्रीगणेश
मोहगांव हवेली (चेतन साहू) - समीपस्थ विदेही संत समर्थ रामजी बाबा की जन्मस्थली ग्राम बानाबाकोड़ा में आज भव्य मंगल जल कलश शोभायात्रा के साथ लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का श्रीगणेश हुआ। शोभायात्रा में ग्राम बानाबाकोड़ा, मोहगांव हवेली, पिपला नारायणवार, छत्रापुर, गांगतवाड़ा, रझाड़ी पिपला सहित आस पास के ग्रामों की भजन मंडली दिंडी मंडल मे शामिल हुए । चिलचिलाती धूप होते हुए भी भजन मंडलीयाॅं हरिनाम संकीर्तन करते हुए, पैदल नाचते हुए ग्राम गांगतवाड़ा होते हुए लक्ष्मी नारायण महायज्ञ स्थल बानाबाकोड़ा पहुंचें।
लक्ष्मीनारायण महायज्ञ के मुख्य आयोजक ह.भ.प. चिंधबाजी सरोदे महाराज ने हमारे संवाददाता को बताया कि, इस लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के अंतर्गत प्रतिदिन सुबह 8 से 10 बजे तक लक्ष्मी नारायण महायज्ञ तथा दोपहर 2 से 6 बजे तक तिर्थ क्षेत्र काशी के राघव प्रपन्नाचार्य महाराज इनके मुखारविंद से संगीतमय श्रीराम कथा, सायं 6:30 बजे से 8 बजे तक हरिपाठ एवं रात्री 9 से 11 बजे तक महाराष्ट्र के सुप्रसिद्ध विभिन्न महाराजों के श्रीमुख से हरिकिर्तन होगा।
उन्होंने बताया कि, मंगलवार 29 मार्च को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक ह.भ.प. हरिओम महाराज शास्त्री (अमरावती महाराष्ट्र) इनके श्रीमुख से गोपाल काला दही लाही हरिकिर्तन एवं महाप्रसाद के साथ लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का समापन होगा। उक्त सभी धार्मिक आयोजन में अधिक संख्या में उपस्थित होकर पुण्य लाभ लेने की अपील मुख्य आयोजक चिंधबाजी सरोदे एवं ग्राम बानाबाकोड़ा ग्रामवासियों ने की हैं।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*