मतदान दलों का हुआ प्रशिक्षण
बुधवार को प्रातः 11:00 बजे ब्लॉक रिसोर्स सेंटर जनपद पंचायत धरमपुरी के प्रशिक्षण हाल में मतदान दलों का प्रशिक्षण हुआ
धरमपुरी (गौतम केवट) - नगरी निकाय के पार्षद पद हेतु उप निर्वाचन 2022 (पूर्वार्ध) वार्ड क्रमांक 3 के पार्षद पद के उप निर्वाचन दिनांक 6 मार्च 2022 को संपन्न होना है, इसी तारतम्य में मतदान दलों का प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर सहायक प्राध्यापक बी एस निगवाले के द्वारा दिया गया। उक्त प्रशिक्षण में ईवीएम मशीन, बैलेट यूनिट एवं कंट्रोल यूनिट के संचालन के बारे में बताया गया।
प्रशिक्षण के दौरान रिटर्निंग ऑफिसर एवं तहसीलदार संजय शर्मा, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं नायब तहसीलदार केशिया सोलंकी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी रामप्रसाद भावरे, मास्टर ट्रेनर बी एस निगवाले एवं बिरजू गुप्ता, निर्वाचन व्यय लेखा प्रभारी मनोज भावसार एवं निर्वाचन सम्बन्धित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*