युवाओं की मेहनत रंग लाई, युवाओ की मांग हुई पूरी
अर्धनारीश्वर ज्योतिर्लिंग ,छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति का हवा अनावरण
बोरगांव (चेतन साहू) - मोहगांव के युवाओ द्वारा श्री मनोज कलम्बेजी के नेतृत्व में नगर परिषद अध्यक्ष मोहदया श्रीमती सपनाताई सुभाषजी कलंबे को नगर के स्वागत द्वार पर अर्धनारीश्वर की मूर्ति एवं श्री छत्रपति शिवाजी महाराजजी की मूर्ति की स्थापना के लिए ज्ञापन सौंपा गया था जिसमे मनोज भाऊ कलम्बेजी,श्री मुकेश कामड़े,सोनूभाऊ कलंबे सतीश पाटमासे,हेमन्त कलंबे,सौरभ घाटोड़े,सुनील फरकसे, सर्प मित्र विक्की कामड़े,शुभम पाटमासे, आकाश सुरजुसे, नंदु खडसेऔर युवा साथी उपस्थित थे।
जिसपर परिषद ने युवाओ की मांग को स्वीकार कर आज मूर्ति की स्थापना की गई, ये नगर के लिए गौरव का दिन है।
हम सभी नगर के एवं क्षेत्र के युवा साथी हिंदू धर्म के रक्षा के के लिए प्रतिबद्ध है।
मूर्ति को लाने से लेकर स्थापित करने तक नगर परिषद अध्यक्ष महोदया श्रीमती सपनाताई सुभाषजी कलम्बेजी एवं नगर के सभी पार्षद महोदय व परिषद के अधिकारीयो एवं कर्मचारियों ,नगर के पुलिस बल का हम सभी युवा साथी ह्र्दय से आभार माना।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*