महाशिवरात्रि पर्व पर मंदिरों में उमड़ी भीड, दर्शन करने पहुंचे भक्त, गंगा महादेव मंदिर मे हुआ विशेष श्रृंगार
गंगामहादेव/धार (बगदीराम चौहान) - धार जिले के ग्राम पंचायत सुल्तानपुर में अति प्राचीन तीर्थ स्थल श्री गंगा महादेव है। यहाॅ पर प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि पर्व पर मेला लगता है । गंगामहादेव मंदिर पहाड़ीयों और हरियाली के बीच बसा हुआ है। यहाॅ पर प्राकृतिक झरना बहता रहता है जो ऐसा प्रतीत होता है, जैसे कि पहाड़ी से गिरता झरना महादेव का अनवरत अभिषेक करता रहता है। गंगा महादेव मंदिर मे दर्शन के लिए सुबह से ही भक्तो की भीङ लगी।आज सभी शिव भक्तो ने बाबा महादेव के विशेष श्रृंगार के दर्शन किए व देवा दी देव महादेव शिव शंकर का आराधना करते हुए पुजा अर्चना करते हुए अपने और परिवार के लिए प्रार्थना की।
आदिवासी लोक संस्कृति का पर्व भगोरिया का आगाज इसी स्थान से आरंभ होता है, जो कि पूरे क्षेत्र मे होली तक चलता है। भगोरिया पर्व के आगाज पर आज गंगा महादेव मे मांदल वाले थाली ढोल पर सभी लोग मांदल नृत्य मे झुमे। ग्राम पंचायत सुल्तानपुर द्वारा सभी लोगो के लिए पानी की व्यवस्था की गई, वही अमझेरा थाना पुलिस बल तैनात रहा और अमझेरा टी आई कमलिसह पंवार मौजूद रहे।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*