महाशिवरात्रि के पर्व पर दूसरे दिन मेले का आयोजन किया | Mahashivratri ke parv pr dusre din mele ka ayojan kiya

महाशिवरात्रि के पर्व पर दूसरे दिन मेले का आयोजन किया

महाशिवरात्रि के पर्व पर दूसरे दिन मेला का आयोजन किया

बुरहानपुर (नवीन आड़े) - बुरहानपुर जिले के खकनार तहसील अंतर्गत ग्राम सिरपुर में महाशिवरात्रि के पर्व पर दूसरे दिन मेला लगाया जाता है लेकिन 2 वर्ष से कोविड-19 ना के चलते मेला बंद था इस वर्ष मेले का आयोजन किया गया मेले में आसपास के करीबन 10000 से ज्यादा आम जन उपस्थित हुए प्रातः काल सर्वप्रथम शिव मंदिर उतावाली नदी स्थित मंदिर में पूजा अर्चना की गई उसके पश्चात ग्राम धाबा से सिरपुर तक छकड़ा रेस हुई एवं 4:00 बजे से शाम तक पाड़ो  की टक्कर जारी रही। मेले में पाड़ो की कई टक्कर हुई जिसके पश्चात पुरस्कार वितरण किया गया जिसमें प्रथम स्थान ग्राम सांडस कला के जगराम बंधु के पाडे को  प्रथम स्थान मिला जिसने 30 मिनिट तक टक्कर में भाग लिया एवं प्रतिद्वंद्वी हेलो को हराया। प्रथम स्थान में एल ई डी टीवी प्राप्त हुई। दूसरा स्थान ग्राम सिरपुर के विशाल पाटिल के पाडे ने प्राप्त किया जिसमें पुरस्कार में अलमारी भेट की गई।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

Previous Post Next Post