डॉ. अंबेडकर पार्क स्थल के लिए लाइट बोर्ड लगाने हेतु
मनावर (पवन प्रजापत) - नगर पालिका को डॉ.अंबेडकर पार्क स्थल के लिए लाइटिंग बोर्ड लगाने हेतु। सर्व समाज (बलाई समाज, रविदास समाज, वाल्मीकि समाज, जयस) के द्वारा आवेदन दिया गया l
आवेदन का वाचन श्री दिलीप सोलंकी द्वारा किया गया। जिसमें उपस्थित निम्न सदस्य श्री मुकेश बागेश्वरी, श्री किशोर बागेश्वरी, श्री संदीप जाजमे, श्री लोकेंद्र वर्मा, सावन सोलंकी, श्री अमिचंद मुवेल, मोहन डोडवे, श्री पप्पू इत्यादि सदस्यों के द्वारा C. M. O. की अनुपस्थिति में श्री सुदामा चौहान जी को आवेदन सौंपा गया l
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*
Tags
dhar-nimad