किसान के लिए विधायक डॉक्टर हीरालाल ने कहा किसान नहीं तो कोई नहीं ? | kisan ke liye vidhayak dr heeralal ne kaha kisan nhi to koi nhi

किसान के लिए विधायक डॉक्टर हीरालाल ने कहा किसान नहीं तो कोई नहीं ?

किसान के लिए विधायक डॉक्टर हीरालाल ने कहा किसान नहीं तो कोई नहीं ?

धार (पवन प्रजापत) - धार जिले के तहसील क्षेत्र में  ग्राम देवलरा किसान दत्तक पुत्र  बबन ठाकुर की भूमि से 150 क्विंटल गेहूं दबंगों के द्वारा काट कर ले जाने वाले मामले में  मनावर विधायक डॉ हीरालाल अलावा को पीड़ित किसान ने दिया ज्ञापन विधायक से न्याय की गुहार की।

मनावर के ग्राम देवलरा किसान दत्तक पुत्र  बबन  ठाकुर की भूमि से 150 क्विंटल गेहूं दबंगों के द्वारा काट कर ले जाने वाले मामले में मनावर विधायक डॉ हीरालाल अलावा को पीड़ित किसान ने दिया ज्ञापन !  जिसके बाद विधायक मनावर डॉ हीरालाल अलावा के द्वारा तुरंत थाना क्षेत्र धरमपुरी के थाना प्रभारी को फोन करके मामले से अवगत करवाया गया ! और शीघ्र मामले का निराकरण करवा कर उक्त मनावर के ग्राम देवलरा किसान दत्तक पुत्र बबन को उसकी भूमि और फसल वापस दिलवाने की बात कही !  इसके साथ-साथ ही अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को भी अवगत करवाया गया है !

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*


Post a Comment

Previous Post Next Post