12 से 14 वर्ष के बच्चों का आज से कोविड टीकाकरण प्रारंभ
मनावर (पवन प्रजापत) - विकासखंड मैं आज दिनांक 23 मार्च 2022 से 12 से 14 वर्ष तक के बच्चों का कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु टीकाकरण प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक डॉ. हीरालाल अलावा ने सरस्वती जी की चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर विधायक डॉक्टर अलावा द्वारा बताया गया कि इस आयु वर्ग के समस्त बच्चे जो कि लक्षित हैं। को सत प्रतिशत कोविड टीकाकरण से संरक्षित किया जावे ।ताकि बच्चों में प्रतिरोध क्षमता बढ़े एवं कोविड-19 महामारी से बचा जा सके। डॉ. अलावा ने यह भी बताया कि वर्तमान समय ग्रीष्म ऋतु का है।इसलिए बच्चों को छायादार स्थान पर बिठाया जावे पानी इत्यादि की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। टीकाकरण पश्चात बच्चों को आधा घंटे ऑब्जरवेशन कक्ष में अनिवार्य रूप से बैठाया जावे। मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जी एस चौहान द्वारा बताया गया कि इस लक्षित वर्ग के 9212 बच्चे मनावर विकासखंड में है जिसमें से आज 4000 बच्चों को टीकाकृत करने का लक्ष्य रखा गया है ।जिसके लिए 43 टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए हैं। तथा अधिक से अधिक टीकाकरण हो इसके लिए सभी विभागों का सहयोग लिया जा रहा है। इस अवसर पर सुनील इसके, ,केदार पाटीदार दीपचंद धनगर एवं शिक्षा विभाग के बीआरसी अजय मुवेल, प्रकाश वर्मा शिक्षक शिक्षिका एवं स्वास्थ्य विभाग के खंड विस्तार प्रशिक्षक एच सी पाचुरेकर, बीपीएम मुकेश पाटीदार, बीसीएम कमल रावल सुपरवाइजर आनंद सिंह जर्मन, रमा गाटे, सुनीता गायकवाड, एएनएम भावना परमार, एवं सी एच ओ आदि उपस्थित थे।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*