खकनार और डोईफोड़िया में जुआ-सट्टे का कारोबार जोरों पर जिम्मेदार मौन | Khaknar or daifodiya main jua satte ka karobar joro pr jimmedar mon

खकनार और डोईफोड़िया में जुआ-सट्टे का कारोबार जोरों पर जिम्मेदार मौन

पुलिस की छोटी मोटी कार्रवाई के बाद भी सट्टा-जुआ का कारोबार नहीं हुआ बंद

खकनार और डोईफोड़िया में जुआ-सट्टे का कारोबार जोरों पर जिम्मेदार मौन

आर्थिक अपराध की श्रेणी में आने वाले अवैध सट्टेबाजी तथा जुआ के धंधों का कारोबार जनपद खकनार  मुख्यालयों से चलकर ग्रामीण अंचलों में भारी पैमाने पर अपने पांव पसारता जा रहा है। उक्त अवैध कारोबार खकनार तहसील के साथ डोईफोड़िया, तुकईथड के ग्रामो में  कीर्तिमान स्थापित करता जा रहा है जबकि थाना खकनार पुलिस अनभिज्ञता जाहिर करती रहती है।खकनार तहसील के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में काफी लंबे समय से जुआ व सट्टे का कारोबार बेखौफ संचालित हो रहा है। अधिकारियों को इसकी जानकारी होने के बावजूद किसी प्रकार की मुहिम नहीं चलाई जा रही है। इस कारण क्षेत्र में खुलेआम यह कारोबार खूब फलफूल रहा है।

*क्षेत्र में कानून व्यवस्था पर सवाल*

खकनार थाना पुलिस  के अंतर्गत आने वाले खकनार, डोईफोड़िया, तुकइथड, आदि गांवों में कई महीनों से जुआ और सट्टा चल रहा है। खकनार पुलिस द्वारा  कभी कभार एक-दो छोटे प्रकरण बनाकर खानापूर्ति कर दी जाती है। लेकिन बड़े बड़े रसूखदार पर कोई कार्यवाही नही हो रही है। लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में ऐसी किसी प्रकार जुए एवं की मुहिम को अंजाम नहीं दिया जाता है। इस कारण जुए के अड्डे व सट्टे की खाईवाल के हौसले बुलंद हैं। वे अपने काम को खुलेआम संचालित कर रहे हैं। ऐसे में लोगों का कहना है कि पुलिस के संरक्षण के कारण इनका संचालन हो रहा है।

*खकनार थाना प्रभारी के.पी. धुर्वे* से फोन पर चर्चा करने पर बताया कि हमारा द्वारा जीरो टॉलरेंस पर कार्य किया जा रहा है। जहाँ भी जानकरी मिल रही है हमारे द्वारा दबिश दी जा रही है।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

0 Comments