दत्तीगांव सोश्यल ग्रुप द्वारा रंग पंचमी पर निकली विशाल फागोत्सव यात्रा
राजगढ़ में रंग पंचमी पर्व नगर में धूमधाम से मनाया गया
राजगढ़ (कैलाश पटेल) - 22 मार्च मंगलवार रंग पंचमी पर्व पर एक विशाल फागोत्सव यात्रा दत्तीगांव सोश्यल ग्रुप द्वारा माताजी मंदिर राजगढ़ से प्रातः10:30बजे निकाली गई।यात्रा के विशेष सहयोगी सराफा एसोसिएशन राजगढ़ थे।आयोजनकर्ता निलेश सोनी ने बताया कि परमपूज्य गुरुदेव श्री पुरुषोत्तमजी भारद्वाज की पावन निश्रा में यात्रा निकाली गई।
यात्रा के मुख्य अतिथि श्री डॉ बलबहादुसिहजी राठौर(सांसद प्रति.)विशेष अतिथिगण श्री संजयजी बघेल(जिला पंचायत सदस्य),श्री करणसिंहजी वसुनिया(भाजपा जिला मंत्री) श्री मुकेश केवलजी(भाजपा जिला मंत्री),थे।यात्रा में युवा धर्ममय भजनों पर जमकर थिरके।आयोजनकर्ता अध्यक्ष निलेश सोनी ने सभी का अभिवादन किया।जगह जगह यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। यात्रा के मुख्य आकर्षण में धर्मध्वजा,श्री राधाकृष्ण रथ,ऊंट,तोप द्वारा पुष्पवर्षा, कलर ब्लोवर मशीन,ढोल, डीजे रहे।।यात्रा की ड्रोन कैमरे द्वारा शूटिंग की गई।वही प्रसिद्ध गायक कलाकार शशांक तिवारी कुन्दनपुर ने अपने गायन से समा बांध दिया।माताजी मंदिर समापन पर स्वल्पाहार की व्यस्था दत्तीगांव सोश्यल ग्रुप द्वारा की गई।मैन चौपाटी पर रसना की व्यवस्था सराफा एसोसिएशन द्वारा की गई फागोत्सव यात्रा माताजी मंदिर से गणपति अम्बिका स्वागत द्वार से मैन चौपाटी से तीन बत्ती चौराहा होते हुए लाल दरवाजा से जैन चौक से चबूतरा चौक मैन चौपाटी से पुराना बस स्टैंड से नया बस स्टैंड होते हुए माताजी मंदिर पर समापन हुआ।प्रशासन द्वारा यात्रा को लेकर विशेष सुरक्षा के इंतजाम किए गए।सूखे रंगों से निकली रंग बिरंगी यात्रा पूर्ण रूप से धार्मिक रंगों में रंगी रही।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*
Tags
dhar-nimad