अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला महोत्सव का आयोजन | Antarrashtriya mahila divas ke uplakshya main mahila divas ka ayojan

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला महोत्सव का आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला महोत्सव का आयोजन

शाजापुर (मनोज हांडे) - समग्र ग्रामीण विकास परियोजना अंतर्गत एचडीएफसी बैंक परिवर्तन के अर्पण सेवा संस्थान द्वारा आज शाजापुर ब्लाक के ग्राम पंचायत बज्जायेडा, ग्राम पंचायत पिपलोदा के ग्राम तुहेडिया ग्राम पंचायत पिपल्या इंदौर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीण महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। परियोजना प्रबंधक श्री महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि समग्र ग्रामीण विकास परियोजना के तहत शाजपुर ब्लाक के पच्चीस गांव में सामाजिक विकास कार्य किया जाएगा जिसके तहत शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु कुछ स्मार्ट विद्यालय के तर्ज पर कमरे तैयार करने व छोटे बच्चों के पढ़ाई सामग्री दीवार चित्रण द्वारा तैयार करने  खेल सामग्री पुस्तकालय इत्यादि गतिविधियां तथा ग्राम में अंधेरे को उजाले की ओर अग्रसर करने हेतु सोलर स्ट्रीट रोड लाइट, गरीब व असहाय महिलाओं के लिए मिनी होम सोलर पैनल, जैविक खेती को बढ़ावा देने हेतु वर्मी बेड, पशुपालन से आजीविका बढ़ाने हेतु अजोला बेड, हैंड पंप से बहते पानी से होने वाले कीचड़ व बीमारियों से निजात दिलाने हेतु सोक पिट में प्लेटफार्म कार्य तथा जल प्रबंधन व कृषि में नवाचार और आजीविका को बढ़ाने हेतु परियोजना द्वारा समय-समय पर ग्रामीणों के सहयोग से कार्य किया जाएगा। 

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला महोत्सव का आयोजन

आज महिला महोत्सव के साथ ही ग्राम में सोलर स्ट्रीट रोड लाइट लगाने की शुरुआत की गई व विद्यालय के पुताई के साथ साथ छोटे बच्चों के पढ़ाई सामग्री दीवार चित्रण गतिविधि से ग्रामीणों में खुशी की लहर है। ग्रामीणों द्वारा  एचडीएफसी बैंक व अर्पण सेवा संस्थान का आभार जताया। इस कार्यक्रम के दौरान संस्थान तकनीकी विशेषज्ञ ज्ञान सिंग, कृषि विशेषज्ञ सन्दीप मोहबे व रणजीत चौहान , सामुदायिक विशेषज्ञ घनश्याम जाट, सुनील चोरडिया ग्राम समन्वयक संजू राजपूत,विशाल सोराष्ट्रीया व शोभा वर्मा व ग्राम के सरपंच अनोख सिंह राजपूत, छगनलाल सोराष्ट्रीया, बल्लू गुर्जर व महिला समूह की प्रतिनिधि सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

0 Comments