अच्छे खिलाड़ी की पहचान अच्छे खेल के साथ अच्छी खेल भावना से होती है - संसद श्री पाटिल | Achche khuladi ki pehchan achche khel ke sath achchi khel bhavna se hoti hai

अच्छे खिलाड़ी की पहचान अच्छे खेल के साथ अच्छी खेल भावना से होती है - संसद श्री पाटिल

अच्छे खिलाड़ी की पहचान अच्छे खेल के साथ अच्छी खेल भावना से होती है - संसद श्री पाटिल

बडवाह (विशाल कुमरावत) - सनावद में चल रही विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता 2022 में अल्प प्रवास पर क्षेत्रीय सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल एम डी जैन ग्राउंड पर पहुचे। उन्होंने खिलाड़ियों को अपने उदबोधन में  खेल को खेल भावना से खेलने की बात कही खेल में जीत हार नही आपने अपनी टीम के लिए कितना खेला वह मायने रखता है आपके अच्छे खेल से टीम जीत भी जाती है कभी कभी अच्छा खेलने पर भी हार जाते है लेकिन उस हारी हुई टीम के अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी की सभी प्रशंसा ओर सम्मानित करते है। श्री पाटिल ने कहा कि विधायक जी और हम मिल कर क्षेत्र के खिलाड़ियों को ओर ज्यादा सुविधाए मिल सके इसके लिए पर्याय करेंगे।

अच्छे खिलाड़ी की पहचान अच्छे खेल के साथ अच्छी खेल भावना से होती है - संसद श्री पाटिल

क्षेत्रीय विधायक श्री  सचिन बिर्ला ने सांसद जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपने अपने कीमती समय मे खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए समय निकाला उसके लिए आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर सांसद जी ने टीमो की कप्तान व खिलाड़ियों से परिचय कर उन्हें बधाई दी।

इस अवसर पर दिलीप सकरोदिया ज्योति दीदी, प्रभात उपाध्याय, अनिल अजमेरा, श्याम पुरोहित, लक्ष्मीनारायण पटेल, विजय जैन,  रशीद जोया, केदार पंडित, ठाकुर उदयसिंह, शुभम शर्मा, सतीश इंगले अमिता मंत्री, नीलेश मालाकार, राजा सोनी आदि उपस्थित थे।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

0 Comments