हर्ष उल्लास के साथ मनाया रंगपंचमी त्योहार, बच्चों एवं युवाओं ने उड़ाया अबीर - गुलाल, डीजे पर थिरके और मचाया धमाल | Harsh ullas ke sath manaya rang panchmi tyohar

हर्ष उल्लास के साथ मनाया रंगपंचमी त्योहार, बच्चों एवं युवाओं ने उड़ाया अबीर - गुलाल, डीजे पर थिरके और मचाया धमाल

हर्ष उल्लास के साथ मनाया रंगपंचमी त्योहार, बच्चों एवं युवाओं ने उड़ाया अबीर - गुलाल, डीजे पर थिरके और मचाया धमाल

मोहन बड़ोदिया (मनोज हांडे) - नगर सहित पूरे क्षेत्र में रंगपंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया इसके लिए लोगों में काफी उत्साह रहा खासकर छोटे-छोटे बच्चों में रंगपंचमी को लेकर बहुत उत्साहित रहे। नगर में महाकाल भक्त मंडल द्वारा फाग यात्रा धूमधाम के साथ निकाली जिसमें नगर के गणमान्य नागरिक युवा, बच्चों ने जमकर एक दूसरे को रंग लगाकर जमकर रंग गुलाल उड़ाया। फाग यात्रा फूलचंद चौराहे से सदर बाजार, बस स्टैंड, शिवाजी कॉलोनी होकर निकली फाग यात्रा में रंगों की फुहार करते हुए गुलाल उड़ाया गया, डीजे की होली गीतों की धुन पर जमकर बच्चे एवं युवा थिरके, फाग यात्रा में शिव का रूप धरे युवा आकर्षक का केंद्र रहा। रंग पंचमी पर्व को लेकर गोसाई जी की बैठक पर भी रंगपंचमी फाग उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में पुष्टिमार्गीय वैष्णव जनों ने ठाकुर जी से होली खेली एवं आपस में दूसरे को रंग गुलाल लगाकर बधाई दी।

हर्ष उल्लास के साथ मनाया रंगपंचमी त्योहार, बच्चों एवं युवाओं ने उड़ाया अबीर - गुलाल, डीजे पर थिरके और मचाया धमाल

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post