युवाओं ने लावारिस पुरूष के शव का अंतिम संस्कार किया | Yuvao ne lawaris purush ke shav ka antim sanskar kiya

युवाओं ने लावारिस पुरूष के शव का अंतिम संस्कार किया

युवाओं ने लावारिस पुरूष के शव का अंतिम संस्कार किया

टांडा/धार (यश राठौड़) - नगर के युवाओं ने एक लावारिस पुरुष का अंतिम संस्कार कर मिसाल पेश की है। युवा सागर पिपलाज ने बताया कि गत दिनों राजगढ़ पुलिस का मित्र सोनिया बघेल के पास फोन आया की एक व्यक्ति का शव नए बस स्टेशन पर मिला है उनके जेब मे एक डायरी मिली थी जिसमे सोनिया के नम्बर मिले है। जिसपर समाजसेवी सोनिया अपने मित्र लक्की ठाकुर,जावेद खान,राजेश राठौड़, सागर पिपलाज, रोहित बघेल, नैतिक राठौड़,गोविंद बैरागी,संदीप पंवार टांडा, विक्की झुन्जे राजगढ़ के साथ पहुँचे व शव को हिंदू रीति रिवाज से माही नदी तट पर अंतिम संस्कार किया। सागर ने बताया कि उक्त व्यक्ति पहले टांडा मे रहते थे जिन्हें मामा के नाम से जानते है व सोनिया बघेल के होटल पर काम भी करते थे, 2 माह पहले ही काम छोड़ टांडा से चले गए थे वह पहले से कैंसर रोग से पीड़ित भी थे।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

0 Comments