मनावर रावत के सेवानिवृत्ति पर हुआ आयोजन
मनावर (पवन प्रजापत) - राजस्व विभाग में पटवारी पद पर व तहसील अध्यक्ष रहे ओंकार सिंह रावत कि आज शासकीय सेवानिवृत्ति पर मनावर धार रोड 7up गार्डन पर रविवार दोपहर 1:00 बजे एक कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में उनकी पत्नी पुष्पा रावत जो जिला जनपद सदस्य रह चुके हैं गंधवानी कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष पद पर भी रह चुकी है। और रावत जी के दोनों सुपुत्र बड़े बेटे डॉ अभिषेक जी रावत वर्तमान में कुक्षी बीएमओ पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं वही छोटे सुपुत्र डॉ अखिलेश रावत वर्तमान में मनावर शासकीय हॉस्पिटल में कोविड-19 प्रभारी व डॉक्टर के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं वहीं इनकी पुत्र वधु डॉक्टर हिना रावत वर्तमान में डही में अपनी सेवाएं दे रही हैं।
शासकीय सेवा में रह चुके ओंकार सिंह जी रावत व उनकी पत्नी पुष्पा रावत वह दोनों पुत्र अभिषेक रावत व अखिलेश रावत मृदुभाषी व जन हितेषी उत्कृष्ट सेवाएं विगत लंबे समय से देते आ रहे हैं व कई मरीजों के लिए निशुल्क इलाज दोनों पुत्र द्वारा स्वयं के अनुदान से भी समय-समय पर किया जा रहा है। रावत के इस रिटायरमेंट के आयोजन पर मनावर के गणमान्य नागरिक बंधु वह पत्रकारों ने उनके इस उत्कृष्ट सेवा कार्य की सराहनार्य करते हुए बधाई दी एवं इनकी लंबी उम्र की कामना करते हुए निरंतर जन हितेषी पुण्य कार्यों में अपनी जनभागीदारी निभाते रहे इस मौके पर मनावर हॉस्पिटल बीएमओ जीएस चौहान और डॉक्टर जितेन मुवेल व डॉ, सुनील देसाई व भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सचिन पांडे व मनावर के शासकीय अधिकारी कर्मचारी व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*