विधायक मुकेश पटेल के आतिथ्य में चबूतरा व समतलीकरण निर्माण कार्य का किया शुभारंभ | Vidhayak mukesh patel ke atithya main chabutra va samatlikaran nirman karya ka kiya shubharambh

विधायक मुकेश पटेल के आतिथ्य में चबूतरा व समतलीकरण निर्माण कार्य का किया शुभारंभ

विधायक मुकेश पटेल के आतिथ्य में चबूतरा व समतलीकरण निर्माण कार्य का किया शुभारंभ

नानपुर/अलीराजपुर (मांगीलाल वर्मा) - आलीराजपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नानपुर में क्षेत्रीय विधायक मुकेश पटेल ने विधायक निधी से स्थापित तीन लाख रूपए लागत से मुस्लिम कब्रिस्तान में होने वाला चबूतरा व समतलीकरण निर्माण कार्य का शुभारंभ ग्रामीणजनों  व मुस्लिम समाज जनों से करवाया। 

विधायक मुकेश पटेल के आतिथ्य में चबूतरा व समतलीकरण निर्माण कार्य का किया शुभारंभ

इस दौरान आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधायक पटेल ने उपस्थित वरिष्ठ ग्रामीण बुजुर्गो का शॉल श्रीफल व पुष्प माला पहनाकर सम्मान भी किया। कार्यक्रम में विधायक पटेल ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के हर गांव और फलियों के ग्रामीणों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए मै लगातार प्रयासरत हुँ।

इस दौरान कांग्रेस के जिला कार्यवाहक अध्यक्ष ओम सेठ राठौर,वरिष्ठ कांग्रेस नेता व मुस्लिम समाज सदर सिराजुद्दीन पठान, कारी हशमत रजा नूरी, कारी मुशाहिद हुसैन, पार्षद शाकिर अली, युवा कांग्रेस नेता श्याम सेंडी राठौड़,  मुलेसिह मौर्य, शाहरुख खान, आबिद अली, असलम खान, सफी मोहम्मद सहित मुस्लिम समाज जन,ग्रामीण कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

Previous Post Next Post