बंसत पंचमी पर शासकीय कालेज में 108 दीपो से हुई महाआरती, 101 किलो केशरिया भात वितरित किया | Basant panchmi pr shaskiya college main 108 dipo se hui maha arti

बंसत पंचमी पर शासकीय कालेज में 108 दीपो से हुई महाआरती, 101 किलो केशरिया भात वितरित किया 

बंसत पंचमी पर शासकीय कालेज में 108 दीपो से हुई महाआरती, 101 किलो केशरिया भात वितरित किया

बड़वाह (विशाल कुमरावत) - शासकीय कालेज स्थित सरस्वती माता मंदिर में बसंत पंचमी के अवसर पर शनिवार को प्रतिमा का भव्य श्रृंगार किया गया|इसके पश्चात पूजा-अर्चना कर दोपहर 12 बजे १०८ दीपो से महाआरती की गई|इस दौरान सुमधुर भजनों की प्रस्तुती दी गई|वही विद्यार्थियों ने गरबो की प्रस्तुती देकर खूब आनंद लिया|पुजारी विशाल बर्वे द्वरा सरस्वती माता का भव्य श्रृंगार किया गया था|इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वरा भव्य को भव्य सजाया गया था|एक-एक करके सभी विद्यार्थियों ने माँ सरस्वती माता का पूजन-अर्चन करके फुल अर्पित किए|महाआरती के बाद प्रसादी वितरण किया गया|इस दौरान बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं आमजन मोजूद थे|


*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

Previous Post Next Post