बंसत पंचमी पर शासकीय कालेज में 108 दीपो से हुई महाआरती, 101 किलो केशरिया भात वितरित किया
बड़वाह (विशाल कुमरावत) - शासकीय कालेज स्थित सरस्वती माता मंदिर में बसंत पंचमी के अवसर पर शनिवार को प्रतिमा का भव्य श्रृंगार किया गया|इसके पश्चात पूजा-अर्चना कर दोपहर 12 बजे १०८ दीपो से महाआरती की गई|इस दौरान सुमधुर भजनों की प्रस्तुती दी गई|वही विद्यार्थियों ने गरबो की प्रस्तुती देकर खूब आनंद लिया|पुजारी विशाल बर्वे द्वरा सरस्वती माता का भव्य श्रृंगार किया गया था|इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वरा भव्य को भव्य सजाया गया था|एक-एक करके सभी विद्यार्थियों ने माँ सरस्वती माता का पूजन-अर्चन करके फुल अर्पित किए|महाआरती के बाद प्रसादी वितरण किया गया|इस दौरान बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं आमजन मोजूद थे|
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*
Tags
khargon