गायत्री परिवार बोरगांव के द्वारा पुंसवन एवं विद्यारंभ संस्कार कार्यक्रम का आयोजन
बोरगांव (चेतन साहू) - तहसील सौसर के नगर बोरगांव में गायत्री परिवार के सानिध्य में मां भगवती मंगल कार्यालय में'आओ करें संस्कार' एवं पुसंवन संस्कार का कार्यक्रम आयोजन किया गया
इस मौके पर कैलाश ताज़ने के द्वारा पुंसवन संस्कार पर आधारित बनाए हुए मनमोहक रंगोली सबको आकर्षित किया
जिसमें वनिता पुसतकर, एवं सुनंदा पुष्कर के द्वारा 11 बहनों का गायत्री यज्ञ, प्रार्थना, आहुतियां पूजा अर्चना के साथ पुंसवन संस्कार का कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
इस दौरान वनिता पुसतकर, एवं सुनंदा सेंगर ने बताया कि अब आने वाले समय में गर्भ के संतान को हम कैसे संस्कारित करें। पुंसवन संस्कार से स्वस्थ सुंदर और गुणवान संतान पूरी तरह से संभव है। गर्भवती महिलाओं को आत्मिक रूप से अच्छे विचार मन में रखने के लिए प्रेरित किया।
उमा जी चिपडे ने अध्यात्मिक प्रकट दिवस पर गायत्री परिवार के संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर सैकड़ों के संख्या गायत्री परिवार के अनुयायी उपस्थित थे।
इस मौके पर तहसील समन्वयक शंकर घोरकीं, रामभाऊ जूनघरे, डॉ गमे, श्रीपद दातारकर, जयदेव बरडे, मारुति ढ़ोले, योगेश ढोके, ज्योति बरडे, कैलाश ताजने, लता गमे, सहित गायत्री परिवार के सभी भाई और बहन पुंसवन संस्कार एवं विद्या संस्कार में शामिल हुए।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*
0 Comments