विधायक बिरला ने किसानों और व्यापारियों की समस्याओं को सुना
अब तीन दिन की बजाय चार दिन मिर्ची मंडी में मिर्ची खरीदी की जाएगी
बड़वाह (विशाल कुमरावत) - बेड़िया की नवीन कृषि उपज मंडी में व्याप्त समस्याओं के निदान के लिए विधायक सचिन बिरला ने बुधवार को किसानों ,व्यापारियों और मंडी प्रशासन की बैठक बुलाई।
बैठक में विधायक बिरला ने किसानों,व्यापारियों और मंडी प्रशासन के बीच समन्वय स्थापित किया और सर्वानुमति से समस्याओं का निदान किया। विधायक सचिन बिरला ने बैठक के निर्णय बताते हुए कहा कि मिर्ची मंडी में अब तीन दिन की बजाय चार दिन मिर्ची खरीदी की जाएगी। अब मिर्ची मंडी में किसानों से बुधवार,गुरुवार,शनिवार और रविवार को मिर्ची खरीदी जाएगी। मिर्ची खरीदी का कार्य प्रातः 7 बजे से आरंभ होगा। मिर्ची तोलने के तौल कांटों की ऊंचाई एक फीट की जाएगी ताकि मिर्ची की तुलाई में आसानी हो और कोई त्रुटि नहीं हो। मिर्ची मंडी में केवल लायसेंसी तुलावटी ही मिर्ची तोल सकेंगे। व्यापारी स्वयं के कांटे पर तौल नहीं करेगा और प्रत्येक कांटे पर 20 किलो का बाट अनिवार्य रूप से रखा जाए।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*