नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा | Naliyo ka ganda pani sadko pr bah rha

नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा

नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा

शाजापुर (मनोज हांडे) - मूली खेड़ा रोड 25 नंबर वार्ड के रहवासी विगत 2 वर्षों से नाली के गंदे पानी निकलने को बाध्य है कई बार विवाद की स्थिति बनी एक वर्ग विशेष द्वारा सड़क मार्ग को तोड़कर नहर का पानी नालियों को क्षतिग्रस्त (तोड़) कर अपने निजी खेत में ले जा रहा है आगे की और नाली को तोड़कर आगे से थेला लगाकर नाले को बंद कर दिया गया है नाली अवरुद्ध होने से नाली का गंदा पानी लोगों के घरों में लोगों के घरों में एवं सड़कों पर 1 फीट तक पानी भर गया है आमजन इस गंदे पानी में से निकलने को मजबूर है कहीं बाहर फिसलन होने पर बाइक फिसलने से चोटिल हुए हैं एवं संप्रदायिक तनाव की स्थिति निर्मित हो गई है प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई नहीं की तो कोई बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता आमजन नगर पालिका सीएमओ को फोन पर इसकी शिकायत की।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

Previous Post Next Post