राष्ट्रीय हिंदी सप्ताह में संजय वर्मा"दृष्टि" को प्रथम स्थान
मनावर (पवन प्रजापत) - राष्ट्रीय हिंदी सप्ताह फरवरी के प्रथम सप्ताह में सारा सच मंच दिल्ली की और से मनावर जिला धार के संजय वर्मा "दृष्टि" को प्रथम पुरस्कार दिया गया। उल्लेखनीय है कि अन्य प्रदेशों के प्रति भागियो में मध्यप्रदेश को प्रथम स्थान मिलना गौरव की एवं हर्ष की बात है।संजय वर्मा"दृष्टि" को सारा सच मंच के राष्ट्रीय हिंदी सप्ताह अंतर्गत उंन्हे उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।उल्लेखनीय है कि संजय वर्मा"दृष्टि" की रचनाए विगत 45 वर्षों से निरन्तर राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर की पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रहती है।उन्हें अब टास्क 167सम्मानो से सम्मानित किया जा चुका है।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*
Tags
dhar-nimad