बसंत पंचमी के पावन पर्व पर मां सरस्वती के पूजन के साथ विश्व कल्याण हेतु
कोरोना महामारी को पूर्ण रूप से नाश करने के लिए पंच कुंडीय है गायत्री महायज्ञ संपन्न हुआ
मनावर (पवन प्रजापत) - गायत्री शक्तिपीठ पटेल कॉलोनी में गायत्री परिवार द्वारा बसंत पंचमी के पावन पर्व पर मां सरस्वती के पूजन के साथ विश्व कल्याण हेतु एवं कोरोना महामारी को पूर्ण रूप से नाश के लिए पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ संपन्न हुआ l जिसमें श्रीमती राधा राजपूत ने मां सरस्वती के जीवन दर्शन पर बताया कि हमारे जीवन में ज्ञान अनिवार्य है। बिना ज्ञान के आदमी अज्ञानी कहलाता है ।अतः में जीवन में ज्ञान को प्राप्त करना चाहिए lमां सरस्वती का जन्म दिवस है हमारे जन्मदिन पर भी हमें चिंतन मनन करना चाहिए। और अनावश्यक बुराइयों को दूर करने का संकल्प लेना चाहिएl
पूजन के क्रम में मां सरस्वती, मां गायत्री का पूजन श्रीमती संतोष शर्मा द्वारा संपन्न करवायाl कार्यक्रम में पंडित राजकुमार, गिरधारी लाल मालवीय, पदम सिंह वास्केल रमेश नरगेश, सुखदेव राठौड़, कोमल पाटीदार, आशा गोराना, जय श्री गुप्ता, राजकुमारी जोहर पुष्पा राठौड़, ममता राठौड़ आदि महिला पुरुष पंच कुंडी यज्ञ में उपस्थित हुए थे l
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*
0 Comments