विधायक पटेल की उपस्थिति में समापन हुआ वास्कल में ओपन टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट | Vidhayak patel ki upastithi main samapan hua vaskal main open tennis cricket tournament

विधायक पटेल की उपस्थिति में समापन हुआ वास्कल में ओपन टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट

विधायक पटेल की उपस्थिति में समापन हुआ वास्कल में ओपन टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट

नानपुर (मांगीलाल वर्मा) - विधायक पटेल की उपस्थिति में समापन हुआ वास्कल में ओपन टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट संस्कृति को प्रमोशन करने के उद्देश्य से आदिवासी गुड्डा गुड्डी,तीर कमान वाली फ़्रेंम भेट की।विधायक ने किया ग्राउंड का निरीक्षण मैदान को समतलीकरण करने की बात कही। क्रिकेट के सीजन में लगातार ओपन टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट जारी है।

विधायक पटेल की उपस्थिति में समापन हुआ वास्कल में ओपन टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट

इसी कड़ी में वास्कल फाटा डेम रेस्ट हाउस में विगत 30 तारीख से शुभारम्भ किया गया था जिसका प्रथम पुरस्कार 21,000 माननीय मुकेश पटेल विधायक अलीराजपुर,द्वितीय पुरुस्कार मेहरसिंह चौहान सरपंच फाटा(वास्कल)द्वारा 11,000 प्रदान किए गए।पुरुस्कार के साथ साथ आदिवासी संस्कृति की प्रतीक फ्रेम तीर कमान गोफन फालिया किसान गुड्डी वाली फ़्रेंम प्रदान किया गया।टूर्नामेंट में 20 टीमो ने भाग लिया जिसमे डही,लोहारी, जोबट, कुक्षी, नानपुर,अलीराजपुर सहित आसपास के ग्रामीण टीमो ने भाग लिया।

अंतिम राउंड में क़वार्टर फायनल कस्बा जोबट के।मध्य खेला गया जिसमें लोहारी ने जीत हासिल की उसके बाद सेमीफाइनल में रोमांचक मुक़ाबले में जोबट को हराकर लोहारी ने फायनल में प्रवेश किया।वही दूसरे सेमीफायनल में jays वास्कल ओर फाटा -2 के मध्य रोमांचक हुआ जिसमें वास्कल jays ने जीतकर फायनल में प्रवेश किया।

फायनल मुकाबले में लोहारी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 7 ओवरों में 35 रन ही बना पाई जिसे 6 ओवर में लक्ष्य प्राप्त कर jays वास्कल विजेता रही।मेन ऑफ द सीरीज-रवीं पाटीदार लोहारी को स्व०राकेश भंवर की स्मृति में नितेश अलावा सामाजिक कार्यकर्ता ने दिया।इस दौरान विधायक मुकेश पटेल द्वारा उपस्थित होकर दिया और द्वितीय पुरुस्कार-मेहरसिंह जी चौहान द्वारा उपस्थित होकर दिया,इस दौरान गुलाब पटेल,अजमेर बघेल,प्रकाश मौर्य,मुकेश बघेल,रितेश अलावा,सचिन,विकास,यश, सहित कमिटि मौजूद रही।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

Previous Post Next Post