बुधवार सूर्योदय पर अखंड ज्योत के प्रज्ज्वलन के साथ नर्मदा जयंती महोत्सव शुरू हुआ | Budhwar suryoday pr akhand jyot ke prajvalan ke sath narmada jayanti mahotsav shuru hua

बुधवार सूर्योदय पर अखंड ज्योत के प्रज्ज्वलन के साथ नर्मदा जयंती महोत्सव शुरू हुआ

कोरोना गाइडलाइन के अनुसार मनेगा छह दिवसीय जन्मोत्सव

बुधवार सूर्योदय पर अखंड ज्योत के प्रज्ज्वलन के साथ नर्मदा जयंती महोत्सव शुरू हुआ

बडवाह (विशाल कुमरावत) - बुधवार से जीवन दायनी माँ नर्मदा जी के जन्मोत्सव की शुरुआत सूर्योदय पर विशेष पूजन-अर्चना और अखंड दीप प्रज्वलन के साथ छह दिवसीय महोत्सव क शुभारम्भ हुई। 

मेकल सेवा संस्था के तत्वाधान में आयोजित नर्मदा जयंती महोत्सव 7 फरवरी तक चलेगा| प्रतिदिन वेदपाठी ब्राह्मणों द्वारा माँ नर्मदा के एक हजार नामो से सहस्त्रार्चन पूजन किया जाएगा| शाम को महाआरती एवं भजन संध्या होगी| कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण इस वर्ष संक्षिप्त व सादगी के साथ नर्मदा जी का जन्म उत्सव मनेगा।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

Previous Post Next Post