नगर के विकास के कार्यो के लिए विधायक सचिन बिरला ने एसडीएम, सीएमओ के साथ समीक्षा बैठक ली | Nagar ke vikas ke karyo ke liye vidhayak sachin birla ne sdm cmo ke sath samiksha bethak li

नगर के विकास के कार्यो के लिए विधायक सचिन बिरला ने एसडीएम, सीएमओ के साथ समीक्षा बैठक ली 

नगर के विकास के कार्यो के लिए विधायक सचिन बिरला ने एसडीएम, सीएमओ के साथ समीक्षा बैठक ली

बड़वाह (विशाल कुमरावत) - शुक्रवार को विधायक सचिन बिरला ने बड़वाह नगर पालिका सभाग्रह में नपा के सीएमओ केशव सिंह संगर,नपा के प्रशासक एवं एसडीएम अनुकूल जैन के साथ नगर के विकास कार्यो के लिए समीक्षा बैठक ली|विधायक ने कहा कि शासन की योजना का लाभ अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को मिले यह मेरी प्राथमिकता है|इसके लिए नगर के विकास के लिए अब प्रत्येक माह समीक्षा बैठक होगी और वार्ड वार समस्याओं का निदान किया जाएगा| जनप्रतिनिधियों के सुझावों के आधार पर निर्माण कार्य करवाए जाएंगे| 

नगर के विकास के कार्यो के लिए विधायक सचिन बिरला ने एसडीएम, सीएमओ के साथ समीक्षा बैठक ली

बैठक में विधायक ने जोर देकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशानुरूप वर्ष 2024 तक प्रत्येक आवासहीन को आवास मिलना चाहिए। इस संबंध में बिरला ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के आवेदनों को निरस्त नहीं करें और आवेदनों की कमी को दूर करने में आवेदकों की पूरी-पूरी मदद की जाए| विधायक ने बैठक में नगर की विभिन्न पेंशन योजनाओं,आवास योजना,पेयजल, सड़क,नाली,नाले, ड्रेनेज,शौचालय,नगरसीमा में इंदौर-इच्छापुर हाइवे के चौड़ीकरण,महात्मा गांधी मार्ग पर स्थित दो पुराने स्कूलों की जगह शॉपिंग कॉम्प्लेक्स निर्माण, कम्यूनिटी हॉल,फल-सब्जी मार्केट,बस स्टैंड पर चौपाटी,अतिक्रमण,नर्मदा परिक्रमावासियों के लिए विश्राम स्थल,स्कूलों में जल भराव की समस्या,स्कूलों की मरम्मत,चौराहों के सौंदर्यीकरण,महात्मा गांधी उद्यान, सीसीटीवी कैमरे आदि से जुड़ी समस्याओं पर बिंदुवार चर्चा की| बैठक में जनप्रतिनिधि गणेश पटेल,सुरेंद्र पंड्या,चंद्रपालसिंह तोमर,राकेश गुप्ता,महिम ठाकुर,जितेंद्र सुराणा,राजेश सराफ,गुरुशरणसिंह भाटिया,नरसिंह सुरागे,संतोष वर्मा आदि ने नगर के विकास और जनसमस्याओं से जुड़े मुद्दे उठाए|


*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

Previous Post Next Post