खेत दिवस पर किसान सभा सम्पन्न हुई | Khet divas pr kisan sabha sampann hui

खेत दिवस पर किसान सभा सम्पन्न हुई

खेत दिवस पर किसान सभा सम्पन्न हुई

धार (ब्यूरो रिपोर्ट) - दिनाँक 03 ,02, 2022 को कृभको संस्था  द्वारा ग्राम दिगठान जिला धार में खेत दिवस पर एक किसान सभा सम्पन्न हुई जिसमें क्षेत्र के सभी प्रगतिशील किसानों ने भाग लिया और जिसमे कृभको सहकारी संस्था इंदौर के  क्षेत्रिय प्रबंधक श्री आर एस राठौड़ जी द्वारा  बेलेंस फर्टिलाइजर तथा तरल जैव उर्वरक एवं कृभको के विभिन्न उत्पादों की एवं केचुआ खाद बनने की तकनीकी  जानकारी के साथ साथ खेती सम्बन्धी जानकरी दी गई तथा धार कृषि विज्ञान केंद्र धार से पधारे डॉ संदीप चौहान सर द्वारा ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के जैविक रूप से किट प्रबंधन ,खरपतवार प्रबंधन की जानकारी दी एवं साथ साथ मिट्टि परीक्षण को अनिवार्य बताया ।

खेत दिवस पर किसान सभा सम्पन्न हुई

आपने बताया कि मिट्टी परीक्षण क्यो जरूरी है तथा मिट्टी का नमूना लेने की विधि ओर फसलों में लगने वाले सम्पूर्ण तत्वों की क्या जरूरत के साथ साथ कोनसी फसल में कितना उर्वरक डालना चाहिए उसको विस्तार से समझाया ओर श्री रामनारायण चौधरी द्वारा भी किसान भाइयों को सलाह दी कि हमारे पास जितनी भी खेती है उसका 10%  भाग पर ऑर्गेनिक तरीके से करने की सलाह दी ताकि भविष्य में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा मिले  और जहर मुक्त खाद्यान्न मिले।

खेत दिवस पर किसान सभा सम्पन्न हुई

ज्ञात रहे भारत सरकार की भी यही मंशा है  भारत के किसान ऑर्गेनिक खेती की ओर अग्रसर हो हाल ही के बजट में भी ऑर्गेनिक खेती पर जोर दिया गया है

साथ ही दिगठान सहकारी समिति के प्रबंधक महोदय श्री त्रिवेदी जी  ने भी समिति में कृभको संस्था द्वारा समय समय पर रासायनिक एवं जैविक उर्वरक उपलब्ध करवाने के लिए संस्था का धन्यवाद दिया 

ओर मंच संचालन ओर आभार  कृभको धार के जिला प्रबंधक  विनोद धाकड़ जी ने किया इनके द्वारा 2022 के बजट में जैविक खेती में मिलने वाली सब्सिडी एवं विभिन्न योजनाओं के बारे में किसानों से चर्चा की 

आज के प्रोग्राम में खुशी की बात यह थी कि जो भी किसान आये थे उनमें  करीबन8 से 10 प्रतिशत किसान सुद्ध रूप से ऑर्गेनिक खेती करते है जिसमें रायण के श्री दिलीप जी पटेल अपनी 35 बीघा में सन 2015 से पूर्ण रूप से ऑर्गेनिक खेती करते आ रहे है

इस तरह आज का खेत दिवस कार्यक्रम सम्पूर्ण सफल रहा कार्यक्रम में श्री अमरीश जी रावत , आशीष पाटीदार ,प्रशांत पाटीदार ,शैलेश जी सिसोदिया ,कुलदीप जी निगम हेमंत जी मुद्गल आदि वरिष्ठ किसान उपस्थित थे।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News