कायाकल्प अभियान टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोरगांव का किया औचक निरीक्षण
बोरगांव (चेतन साहू) - इस दौरान निरीक्षण टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आवश्यक सुविधाओं के साथ ही साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित किया।
मप्र कायाकल्प अभियान अधिकारियों के निर्देश पर नरसिंहपुर से बोरगांव सौसर पहुंचे पियर कम फाइनल असेसमेंट डा. राजेंद्र डेहरिया और बीएलओ डॉक्टर शास्त्री ने वार्ड और जांच सुविधाओं का निरीक्षण करते हुए पेयजल, साफ-सफाई, बैठक व्यवस्था और गार्डन के रखरखाव के बारे में भी जानकारियां प्राप्त की।
प्रदेश में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जनस्वास्थ्य सुविधाओं को विशिष्ठ मानकों की दिशा में प्रोत्साहित करने, स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर और स्वास्थ्य वर्धक बनाने के उद्देश से कायाकल्प अभियान की शुरूआत की गई
इस अवसर पर सौसर बीएलओ डा. एनके शास्त्री, डा. शैलेश वाहने और अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद थे।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*