महाविद्यालय परिसर में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का कार्यक्रम संपन्न हुआ
इंदौर (राहुल सुखानी) - शासकीय नवीन विधि महाविद्यालय, इंदौर मध्य प्रदेश में स्वास्थ एवं नेत्र परीक्षण का शिविर का आयोजन रेड रिबन क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वधान में दिनांक 14 फरवरी 2022 को समय सुबह 11 बजे प्रारंभ होकर दोपहर 3 बजे तक संपन्न हुआ।
प्रो. पवन कुमार भदौरिया एवं डॉ. अनिता गहलोत (एन. एस. एस. कार्यक्रम अधिकारी) ने जानकारी देते हुए बताया कि शासकीय नवीन विधि महाविद्यालय, इंदौर के प्राचार्य डॉ. इनामुर्रहमान की अध्यक्षता में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन रेड रिबन क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वधान में दिनांक 14 फरवरी 2012 को समय 11:00 से 3:00 के मध्य स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डॉक्टर हुमा रहमान जी ( मुख्य अतिथि एवं स्वास्थ्य अधिकारी), डॉ.प्रीति कनारे (पैथोलॉजिस्ट ,लाइफ केयर डायग्नोस्टिक सेंटर ,इंदौर म.प्र.), एवं डॉ. सैयद नोमान अली (ऑप्टिशियन) के द्वारा स्वास्थ्य शिविर में अपनी सेवाएं प्रदान की गई । उक्त शिविर के आयोजन से महाविद्यालय के छात्र ,छात्राएं, प्राध्यापकगण, एवं स्टाफ का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण एवं नेत्र परीक्षण किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थी और प्रध्यापकगण शामिल होकर लाभान्वित हुए हैं जिनकी कुल संख्या 104 के लगभग रही। शिविर का प्रबंधन प्रो. मिलिन्द गौतम द्वारा किया गया ।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*