दस दिवसीय ओपन डे टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन
तिरला (बगदीराम चौहान) - खेल हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है। यह हमारे शारीरिक और मानसिक दोनों ही विकास का स्त्रोत है। यह हमारे शरीर के रक्त परिसंचरण में सहायक है वहीं दूसरी ओर दिमागी विकास में लाभकारी है। उक्त विचार ग्राम तिरला में क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित प्रतियोगिता के समापन पर अतिथियों ने व्यक्त किए। दस दिवसीय ओपन डे टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन स्कूल ग्राउंड प्रेमनगर में किया गया। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष जयसूर्या एवं भाजपा के जिला उपाध्यक्ष विश्वास पांडे थे।
दोनों अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। साथ ही खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की। मंच पर अतिथियों द्वारा विभिन्न पुरस्कार वितरण किए गए। इसमें प्रथम पुरस्कार 31 हजार रुपये विश्वास पांडे की ओर से,द्वितीय पुरस्कार 21 हजार रुपये अंबालाल रावला, तृतीय पुरस्कार 11 हजार रुपये दीपक रावला एवं चतुर्थ पुरस्कार पांच हजार 555 वीरेंद्र पाटीदार की ओर से दिया गया। पुरस्कार वितरण भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष जयसूर्या द्वारा किया गया। प्रथम पुरस्कार महू इलेवन प्रथम, द्वितीय लेड़गांव, तृतीय सुहागपुर व चतुर्थ पुरस्कार की हकदार खेड़ापति धार व मैन ऑफ द सीरीज मंजेश रहे। यह जानकारी आयोजक रुपेश पाटीदार एवं अरविंद पाटीदार ने दी।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*